



किच्छा। भारतीय जनता पार्टी किच्छा नगर एवं ग्रामीण मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई
, जिसमें आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों तथा उत्तराखंड में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व बूथ कमेटियों के सत्यापन एवं संशोधन को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि SIR को लेकर घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह एक पारदर्शी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को और अधिक सुदृढ़ व त्रुटिरहित बनाना है। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर का कार्यकर्ता अपनी बूथ कमेटी के साथ घर-घर जाकर आम जनता की आशंकाओं को दूर करे और उन्हें इस प्रक्रिया के लाभों की जानकारी दे।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि SIR से लोकतंत्र मजबूत होगा, फर्जी एवं अपात्र नामों को हटाने में मदद मिलेगी और वास्तविक मतदाताओं के अधिकार सुरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि इसी कारण कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल SIR का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इससे उनकी वोट बैंक की राजनीति को नुकसान होगा।
इस अवसर पर मंडल प्रभारी अमित नारंग ने कहा कि बूथ कमेटी ही संगठन की सबसे मजबूत इकाई है। SIR के दौरान प्रत्येक कार्यकर्ता की सक्रिय भूमिका जरूरी है, ताकि संगठन और जनता के बीच विश्वास और मजबूत हो।
विधानसभा बूथ प्रभारी राजेश तिवारी ने कहा कि बूथ स्तर पर सत्यापन और संशोधन का कार्य पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे समयबद्ध और समन्वित तरीके से कार्य कर प्रक्रिया को सफल बनाएं।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन द्वारा दिए गए निर्देशों का पूर्ण पालन करने और SIR प्रक्रिया को जन-जन तक सही जानकारी के साथ पहुंचाने का संकल्प लिया।

