राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा

खबरे शेयर करे -

राधे हरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में उत्साह देखने को मिल रहा

 

 

 

काशीपुर। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आगामी 24 दिसंबर को प्रस्तावित छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। महाविद्यालय प्रशासन ने जहां चुनाव की तैयारियों में जुटा है, वहीं विभिन्न पदों के लिए दावेदारों ने भी जोर लगाना शुरू कर दिया है। बात छात्रसंघ चुनाव में सचिव पद की करें तो इस अहम पद पर संजीव कुमार तिवारी ने मजबूत ताल ठोकी है। वे छात्र-छात्राओं से लगातार संपर्क बनाने में जुटे हैं और चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही भारी सहयोग व समर्थन जुटाते बताए जा रहे हैं। उनका कहना है कि वे महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाओं से वंचित छात्र-छात्राओं को उनका हक दिलाने की मंशा से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। उनका प्रयास छात्रहितों के लिए कार्य करना होगा। चुनाव जीतने के बाद छात्रसंघ के सभी पदाधिकारियों व अन्य सहयोगियों के साथ तालमेल बनाते हुए समस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा। संजीव कुमार तिवारी ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने पर राज्य सरकार, सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री डा. धनसिंह रावत एवं कुमाऊं

विश्वविद्यालय के कुलपतियों का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान उनके साथ मौजूद नूरहसन ने कहा कि सचिव पद पर संजीव कुमार तिवारी को भारी वोटों से विजयी बनाने हेतु समर्थक चुनाव प्रचार में जुटे हैं। उनका लक्ष्य महाविद्यालय की समस्याओं का निस्तारण कराना है। समर्थकों में मौहम्मद शहजाद अंसारी, नूर मौहम्मद, मोनू, मौ. फैजान, विवेक, शानू अंसारी, पवन तिवारी, अनुपम तिवारी आदि तमाम छात्र व छात्राएं शामिल हैं।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *