



कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय दो दिवसीय बैडमिंटन(महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 का समापन.
कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय दो दिवसीय बैडमिंटन (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 के दूसरे दिन आज दिनाँक 23 नवंबर 2025 को प्रो.महेंद्र राणा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला एवं पुरुष वर्ग के इंडिविजुअल मैचों का आयोजन किया गया.जिसमें आयोजक सचिव डॉ. राजेश कुमार द्वारा बताया गया कि इंडिविजुअल मैचों में महिला वर्ग में नैनीताल की आस्था बोरे प्रथम, काशीपुर की वानि पाठक दूसरे, हल्द्वानी की आशिका जोशी तीसरे तथा नैनीताल की सुपर्णा दत्ता चौथे स्थान पर रही. पुरुष वर्ग के इंडिविजुअल मैचों में यासीन नैनीताल प्रथम,दीपक सिंह कोश्यारी रुद्रपुर दूसरे,प्रदीप कुमार नैनीताल तीसरे,सुजल कुमार रुद्रपुर चौथे तथा शिखर काशीपुर पांचवें स्थान पर रहे. उक्त प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय के डी.एस.बी परिसर नैनीताल,राजकीय महाविद्यालय हल्दुचौड़ ,राजकीय महाविद्यालय रुद्रपुर,राजकीय महाविद्यालय हल्द्वानी,राजकीय महाविद्यालय खटीमा,राजकीय महाविद्यालय रामनगर,राजकीय महाविद्यालय काशीपुर, एवं राजकीय महाविद्यालय बाजपुर कुल 8/8 टीमों के खिलाड़ियों ने महिला/पुरुष वर्ग में प्रतिभाग किया.पुरुष वर्ग में प्रतियोगिता का फाइनल मैच नैनीताल तथा रुद्रपुर के मध्य खेला गया. जिसमें सीधे सेटों में रुद्रपुर 3-0 से विजेता रही .उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में भूपेश दुमका,अमन नवयाल, गोविंद परिहार,राज एवं सक्षम रहे. समापन सत्र के अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष कैनोइंग क्याकिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पुष्कर राज जैन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी शरद जोशी रहे. प्राचार्य सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रो. अवधेश नारायण सिंह,अध्यक्ष जिला ओलंपिक एसोसिएशन उधम सिंह नगर डॉ.नागेंद्र शर्मा तथा क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालय,नैनीताल डॉ. संतोष कुमार द्वारा विजेता टीम रुद्रपुर तथा उपविजेता टीम नैनीताल के खिलाड़ियों को पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.उक्त अवसर पर ललित बिष्ट,लोकेश पांडे,योगेश पांडे,छात्र संघ अध्यक्ष रजत बिष्ट,छात्र संघ उपाध्यक्ष चेतन भट्ट आदि उपस्थित रहे.

