



काशीपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम अवैध शराब कसीदगी और बिक्री पर कार्यवाही करते हुए कुंडेश्वरी पुलिस चौकी की टीम द्वारा रम्पुरा क्षेत्र में कच्ची शराब की कसीदगी कर रहे गुरजीत सिंह पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा को एक रबड़ की ट्यूब में भरी 40 लीटर कच्ची शराब तथा एक प्लास्टिक केन में भरी 40 लीटर कच्ची शराब सहित मौके पर शराब बनाने के उपकरण 2 लोहे के ड्रम, 2 प्लास्टिक पाइप, 1 प्लास्टिक डिब्बा एक प्लास्टिक का कप सहित अंतर्गत धारा 60(2) आबकारी अधिनियम गिरफ्तार किया गया। साथ ही मौके पर करीब 6000 लीटर लाहन नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान राजू पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम रमपुरा झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जिसका मोबाइल फोन पुलिस ने मौके से कब्जे में लिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, जबकि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। कुण्डेश्वरी पुलिस चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर पकड़ा गया अभियुक्त कच्ची शराब की बिक्री व कसीदगी करने का अभ्यस्त अपराधी है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी और बरामदगी पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह, कां. दीवान गिरी, मुकेश कुमार व किशोर कुमार थे।