सितारगंज में हुई लूट का हुआ खुलासा: 250 CCTV कैमरे व 82 लोगों से हुई पूछताछ, लूटे हुए सामान के साथ 4 गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

सितारगंज। बीते दिनों सितारगंज क्षेत्र में हुई लूट की घटना में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वारदात में शामिल 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लूटा गया माल भी बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है। वहीं बेहतरीन कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 2500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।
बता दें बीती 2 मार्च की रात्रि में अज्ञात 4 लुटेरों द्वारा ओम प्रकाश पुत्र बाबू राम निवासी ग्राम टुण्डिला गोविन्दपुर थाना सितारगंज के घर में घुसकर वादी ओमप्रकाश व उसके पुत्र सुनील व कपिल तथा ललिता देवी व पुत्र वधु कुसुम लता को बंधक बनाकर कपिल को चाकू से घायल कर तथा सुनील को डंडे से सिर पर वार कर घायल किया गया व उनके साथ मारपीट कर ओमप्रकाश की पत्नी श्रीमती ललिता देवी तथा पुत्रवधु श्रीमती कुसुम लता के जेवरात व नकदी लूटकर ले गये उक्त घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक सितारगंज द्वारा उच्चाधिकारियों को दी उच्चाधिकारियो द्वारा स्वंय घटनास्थल पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया व घटनास्थल पर डॉग स्क्वाड तथा फोरेन्सिक की टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया व फोरेन्सिक टीम द्वारा साइंटिफिक एविडेन्स एकत्रित की गई घटना के सम्बन्ध मे थाना सितारगंज में मुकदमा पंजीकृत किया। घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा क्षेत्राधिकारी तथा प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में कुल 5 टीमो का गठन किया गया। गठित टीमो द्वारा घटनास्थल के आसपास अमरिया, बड़ापुरा, बलहेरा, पीलीभीत, जोशीकालोनी व अन्य सम्भावित स्थानो पर लगे करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरो को चैक किया तथा वादी के घर पर शादी समारोह के समय काम हेतु आये, संदिग्धों लगभग 82 लोगो से पूछताछ की गयी तथा पूर्व में लूट, डकैती व नकबजनी में प्रकाश में आये अभियुक्तो से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गयी। मुखबिर मामूर किये गये के उपरान्त घटनास्थल के आसपास के गाँवो में जाकर स्थानीय लोगों को विश्वास में लेकर घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई तथा घटना के अनावरण हेतु गठित तकनीकी टीम का सहयोग प्राप्त कर दिनांक 13- 14/3/2023 को गठित टीम के सदस्यों द्वारा कुल 4 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वादी के घर से लूटा हुआ जेवरात, मोबाईल व अन्य सामाग्री बरामद कर लूट की घटना का अनावरण कर शत प्रतिशत बरामदगी की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 1. अनिल सागर पुत्र अमर सिहं सागर निवासी ग्राम दुनधरी शरीफ थाना अमरिया जिला पीलीभीत उ.प्र. उम्र 19 वर्ष, 2. सचिन पुत्र नेमचन्द निवासी ग्राम भौना थाना जहानाबाद जिला पीलीभीत उ.प्र. उम्र 23 वर्ष, 3. जसवन्त सिंह उर्फ बन्टी पुत्र मेवा राम निवासी ग्राम गोविन्दपुर थाना सितारगंज उधम सिंह नगर उम्र 28, 4. प्रमोद कुमार पुत्र वीर सिंह नि0 ग्राम गोविंदपुर टुंडलिया पो0 नकटपुरा थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर के रुप में हुई है। जिनके पास से लूटा हुआ मोबाईल सैमसंग जे 07, 04 अदद कंगन पीली धातु, 03 अदद चूडिया पीली धातु, 01 अदद हार पीली धातु, 01 अदद मांगटीका पीली धातु, 01 अदद नथ पीली धातु , 01 अदद अगूँठी पीली धातु, 01 जोड़ी झुमके पीती धातु, 01 अदद मंगल सूत्र का लॉकेट पीली धातु, 01 अदद लौग पीली धातु, 01 अदद नोजरिंग पीलीधातु, 01 जोडी पायल सफेद धातु, 01 अदद कमर बन्द सफेद धातु, 01 जोडी हथफूल सफेद धातु, 01 अदद तमंन्चा 315 बोर 02 अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद लोहे का कांता, 01 अदद चाकू व लकडी का डंडा, घटना प्रयुक्त मो0सा0 हीरो स्पेलेन्डर, वादी का आधार कार्ड व दो बैंक पासबुक बरामद की है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 2500 रुपये ईनाम देने की घोषणा की है।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *