



भरत शाह (ऊधमसिंह नगर)
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने की अनदेखी, वहीं कैबिनेट मंत्री व भाजपा विधायक ने दिखाया स्नेह
वसुंधरा दीप डेस्क, रुद्रपुर। राजनीति में कब क्या हो जाये, कुछ कहा नहीं का सकता। लंबे समय से खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे पूर्व मंत्री व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ को अपनी ही पार्टी के नेताओं की अनदेखी देखने को मिली है तो वहीं विपक्ष के नेतागण व ऊधमसिंह सिंह नगर जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी व भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल का स्नेह भी देखने को मिला है। भाजपा के कई नेतागण आज किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ का स्वास्थ्य हाल जानने उनके आवास पर पहुंचे, जहां प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने उनकी कुशलक्षेम पूछी।
वहीं गत दिवस कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश भी व्यापारियों के समर्थन में रुद्रपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में अपना विरोध दर्ज कराया लेकिन कांग्रेस में लंबे समय से सक्रिय रहे व कांग्रेस की सरकार में मंत्री रहे किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ का हाल जानने कोई नहीं पहुंचा, जिसके इतर विपक्ष के नेताओं ने किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ का हाल जाना, जिससे राजनीतिक समीकरण तेज होते दिख रहे हैं।


बता दें किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ का लंबे समय से स्वास्थ्य खराब चल रहा है, उनकी किडनी में समस्या के चलते उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था, जिसके चलते वह आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहें हैं। लंबे समय से कांग्रेस के सिपाही बनकर कार्य कर रहे श्री बेहड़ के सफल ऑपरेशन के बाद कोई भी वरिष्ठ नेता उनका हाल जानने नहीं पहुंचा। गत दिवस भी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रुद्रपुर पहुंचे थे लेकिन उन्होंने भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री बेहड़ की अनदेखी की। लेकिन आज रुद्रपुर दौरे पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने राजनीति को परे कर विपक्षी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री व किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ का हाल जाना। इस दौरान मीडिया से बातचीत में श्री जोशी ने कहा कि तिलक राज बेहड़ उनके पुराने मित्र हैं, उन्हें उनके स्वास्थ्य को लेकर सूचना मिली, जिसपर श्री जोशी द्वारा उनसे फोन पर वार्ता की गई, जिसके चलते वह श्री बेहड़ को देखने उनके आवास पर पहुंचे हैं।
प्रभारी मंत्री गणेश जोशी के साथ गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, अमित नारंग समेत कई लोग मौजूद रहे।