लवली फ्यूचर क्रिएशन स्कूल ने अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक उत्सव का आयोजन किया

खबरे शेयर करे -

लवली फ्यूचर क्रिएशन स्कूल ने अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक उत्सव का आयोजन किया

काशीपुर। लवली फ्यूचर क्रिएशन स्कूल ने अपने बहुप्रतीक्षित वार्षिक उत्सव का आयोजन किया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला, संस्कृति और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया।
इस वर्ष के वार्षिक समारोह की विशेष थीम “एकत्व” थी, जो कि एकता का उद्देश्य से रखी गई थी। समारोह का नेतृत्व प्रधानाचार्या सिमरन तथा सभी अध्यापकों द्वारा किया गया था। लवली फ्यूचर क्रिएशन स्कूल ने अपने वार्षिक उत्सव का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप सहगल एडवोकेट रहे जिन्होंने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एडवोकेट सहगल ने कहा कि यहां पर जिस प्रकार से बच्चों का वार्षिकोत्सव है। स्कूल में जितने भी कार्यक्रम हो रहे हैं मुझे लगता है बच्चे पूरे तरीके से प्रतिभा से भरे हैं। जिस प्रकार से शिक्षकों का बच्चों के प्रति लगाव है और जिस प्रकार बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में स्कूल की उपलब्धियां बेहतर रहेंगी और यहां से जो बच्चे शिक्षा ग्रहण करके जाएंगे वह इस प्रदेश का इस देश का और स्कूल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने स्कूल और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि उन्हें स्कूल के वार्षिक उत्सव में उपस्थित होने का गौरव प्राप्त हुआ।‌ इसके लिए मैं स्कूल के प्रबंधक वर्ग और संचालक को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपने टीचर्स के माध्यम से बच्चों का इतना शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कराया। कहा कि आज के बच्चे कल का भविष्य हैं हिंदुस्तान के अंदर आज के बच्चे कल मील का पत्थर साबित होंगे, ऐसी उम्मीद में विद्यालय प्रबंधन से करता हूं। श्री सरस्वती ने कहा कि कि आज की प्रस्तुतियां बताती हैं कि बच्चों को भारत के शिक्षक किस तरह से बच्चों को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं। इसके लिए एक बार पुन: स्कूल प्रबंधक वर्ग एवं शिक्षकों को बधाई, जिन्होंने बच्चों का उत्साह वर्णन करने के लिए इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया। गौरव गर्ग, प्रधानाचार्य मास्टर इंटरनेशनल स्कूल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों को बधाई दी। इंद्रजीत कौर प्रधानाचार्य नैनी कान्वेंट स्कूल ने कहा कि यहां जितने भी बच्चे कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं उनकी मेहनत को देखकर आश्चर्यचकित हूं। छोटे-छोटे बच्चों को सबसे पहले तो ट्रेंड करना ही बहुत मुश्किल है लेकिन बहुत अच्छे से बच्चों को ट्रेंड किया है जितने भी प्रॉप्सियां बने हैं वह सब टीचर्स ने खुद बनाए हैं खुद सारी क्रिएटिविटी आप लोग देख रहे होंगे। उन्होंने बच्चों के साथ ही टीचर्स की भी सराहना की। प्रधानाचार्य सिमरन ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज हमारे स्कूल का सेकेंड एनुअल फंक्शन है। हमारे स्कूल को 5 वर्ष कंप्लीट हो चुके हैं। उसी के उपलक्ष में आज थोड़ा सा ग्रैंड एनुअल फंक्शन हमने अरेंज किया है जिसका थीम है। कहा कि आज हम देख रहे हैं कि बहुत ज्यादा डिवीज़न क्रिएट किया जा रहा है उसी को यूनाइटेड फील करवाने के लिए हमने प्रोग्राम का थीम तय किया। ताकि, बच्चों को फाऊंडेशनल स्टेज से हम यह चीज समझा सकें कि एकता में शक्ति है। हम बचपन से स्टोरी बहुत सुनते हैं लेकिन अब लागू करना थोड़ा जरूरी है, क्योंकि कहीं न कहीं हम भूल गए हैं कि एकता जरूरी है। कार्यक्रम में राजदीपिका मधुर, शिल्पी गर्ग, सुशील शर्मा, जितेंद्र, बबीता, प्रीति अरोरा, शालिनी, अफजल सिद्दीकी आदि हस्तियों ने समारोह की शोभा बढ़ाई।


खबरे शेयर करे -