हुनर से आत्मनिर्भरता की ओर एक मजबूत कदम महिंद्रा एंड महिंद्रा और सेंटम फाउंडेशन ने रुद्रपुर में महिलाओं हेतु कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत की

खबरे शेयर करे -

हुनर से आत्मनिर्भरता की ओर एक मजबूत कदम
महिंद्रा एंड महिंद्रा और सेंटम फाउंडेशन ने रुद्रपुर में महिलाओं हेतु कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत की

रुद्रपुर,महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सेंटम फाउंडेशन के सहयोग से ‘प्रेरणा – महिलाओं हेतु कौशल विकास कार्यक्रम’ का शुभारंभ प्रेरणा स्किल डेवलपमेंट सेंटर, एसएसडी पब्लिक स्कूल, आदर्श कॉलोनी, रुद्रपुर में किया।
यह कार्यक्रम महिलाओं को रोज़गारपरक प्रशिक्षण और कौशल विकास प्रदान कर उन्हें आर्थिक स्वतंत्रता और सामाजिक पहचान की ओर अग्रसर करेगा।
इस उद्घाटन समारोह में विभिन्न समुदाय के लोगों , प्रशिक्षुओं, और विशिष्ट अतिथियों की उत्साही भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुवात ट्रेनिंग सेंटर की उट्घाटन से हुयी । उसके बाद सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण किया और आगे कार्यक्रम शुरू हुआ ।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री धर्मेन्द्र कुमार, प्लांट हेड, महिंद्रा, रुद्रपुर उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथियों में श्री रमन कुमार (ईआर हेड), श्री अमितावा दत्ता (प्रशासनिक प्रबंधक), तथा श्री दिवाकर पाठक शामिल थे।
सेंटम फाउंडेशन टीम की ओर से श्री नीरज पांडे, सुश्री गोपिका, श्री तस्लीम अहमद, श्री वीरेन्द्र, और श्री रोहित ने इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

सुश्री दर्शना सावंत, प्रोग्राम मैनेजर, सेंटम फाउंडेशन की ओर से समन्वय कर रहीं हैं, ने कहा,
“हमें गर्व है कि हम इस प्रभावशाली पहल की शुरुआत कर रहे हैं, जो महिलाओं के लिए अवसरों और संसाधनों के बीच की दूरी को कम करने का कार्य करेगी। यह पहल समावेशी और सतत आजीविका निर्माण की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”
‘प्रेरणा’ केवल एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि महिलाओं के लिए एक नए भविष्य की ओर कदम है – जहां वे अपने हुनर के बल पर आत्मविश्वास और सम्मान के साथ समाज में अपनी पहचान बना सकेंगी।


खबरे शेयर करे -