माजिद हुसैन बने निर्विरोध संचालक।

खबरे शेयर करे -

माजिद हुसैन बने निर्विरोध संचालक।

बहुउद्देशीय बाजपुर प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति के निर्वाचन क्षेत्र 11 सुल्तानपुर सरकडा से निर्विरोध संचालक बने माजिद हुसैन।

बाजपुर= प्रदेश में चल रहे किसान सेवा सहकारी समिति के चुनाव का घमासान शुरू हो गया है। जिसमें आज 18.2.2025 को नामांकन पत्रों की वापसी का समय घोषित हुआ था। जिसमें आज बहुउद्देशीय प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति बाजपुर के निर्वाचन क्षेत्र 11 सुल्तानपुर सरकड़ा से माजिद हुसैन को निर्विरोध संचालक घोषित किया गया। माजिद हुसैन के पिता हामिद हुसैन भी निवर्तमान में निर्वाचन क्षेत्र 11 सुल्तानपुर सरकड़ा से संचालक हैं इस बार उनके बेटे ने नामांकन किया जिसके बाद सभी के सर्व सहमति से माजिद हुसैन को सुल्तानपुर सरकड़ा का निर्विरोध संचालक घोषित किया गया। माजिद हुसैन ने बताया कि 25.2.2025 को होने वाले प्रथम किसान सेवा सहकारी समिति बाजपुर के सभापति के चुनाव में वह एक मजबूत दावेदार होंगे । जिसके साथ ही उन्होंने सुल्तानपुर ब सरकडा के सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व सभासद मुफाईद चौधरी, सभासद जाहिद हुसैन, कमर शेख, जाकिर हुसैन, इकबाल, शक्ति सिंह, अजान चौधरी आदि मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -