Homeउत्तराखंडव्यक्ति ने मकान बनाकर देने के नाम पर लाखो रुपये हड़पने का...

व्यक्ति ने मकान बनाकर देने के नाम पर लाखो रुपये हड़पने का आरोप लगाया

Spread the love

व्यक्ति ने मकान बनाकर देने के नाम पर लाखो रुपये हड़पने का आरोप लगाया

 

 

काशीपुर। एक व्यक्ति ने कंसट्रक्शन कंपनी के

डायरेक्टर पर मकान बनाकर देने के नाम पर 6 लाख 4 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जसपुर खुर्द निवासी प्रमोद कुमार रावत पुत्र राजन सिंह रावत ने न्यायिक मजिस्ट्रेट काशीपुर की कोर्ट में प्रार्थना देकर बताया कि उसने यूके कंस्ट्रक्शन कंपनी, जसपुर खुर्द, काशीपुर के डायरेक्टर अहसान अली पुत्र मौहम्मद अली से 1000 वर्गफिट का प्लॉट 18 लाख रुपये में खरीदा था। उक्त रकम के बदले में अहसान अली द्वारा उसे उक्त प्लाट में तीन कमरे, दो शौचालय, बाथरुम तथा बाहर की तरफ लॉन आदि का निर्माण करा कर देने का वादा किया गया था।जिस पर उसने एहसान अली को अलग-अलग तारीखों में कुल 6,04,000 रुपयेअदा कर दिये। इसके बाद जब उसने अहसान अली से उक्त प्लाट का बैनामा कराने तथा निर्माण कार्य कराये जाने को कहा तो वह लगातार टाल मटोल करता रहा। जिसके बादउसने जानकारी की तो पता चला कि जिस प्लॉट के बदले में अहसान अली ने उससे 6,04,000 रुपये ले लिये हैं वह उसका है ही नहीं। जिसके बाद उसने अहसान से अपनी रकम वापिस मांगने या रजिस्ट्री कराने के लिए दो बार पंजीकृत डाक द्वारा नोटिस भी भेजें लेकिन अहसान अली ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया जो वापस प्राप्त हो गये। प्रमोद रावत ने आरोप लगाया कि उक्त अहसान अली द्वारा यूके कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से कंपनी बना कर उसे गुमराह कर व उसके साथ छल फरेब व धोखाधड़ी कर उसकी रकम हड़प ली है और अब न तो वह प्लॉट का बैनामा पंजीकृत करा रहा है और न ही उसकी रकम वापस कर रहा है।


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!