महापौर ने किया चिराग ए उम्मीद पुस्तक का विमोचन स्पर्शिका कथूरिया की लेखनी से झलकी उम्मीद की किरण

खबरे शेयर करे -

महापौर ने किया चिराग ए उम्मीद पुस्तक का विमोचन

स्पर्शिका कथूरिया की लेखनी से झलकी उम्मीद की किरण

रुद्रपुर। भूरारानी के वार्ड संख्या 32 स्थित सरस्वती इन्क्लेव कॉलोनी में आयोजित एक कार्यक्रम में महापौर विकास शर्मा ने आरएएन पब्लिक स्कूल की कक्षा 11 की छात्रा स्पर्शिका कथूरिया की पुस्तक ‘चिराग-ए-उम्मीद’ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विकास शर्मा ने लेखिका को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

महापौर विकास शर्मा ने कहा कि स्पर्शिका कथूरिया की यह रचना केवल एक पुस्तक नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए एक दिशा-सूचक प्रकाश स्तंभ है। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में इतनी परिपक्व और भावनात्मक लेखनी के माध्यम से जीवन के गूढ़ पहलुओं को उजागर करना वास्तव में असाधारण प्रतिभा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक न सिर्फ युवाओं को प्रेरणा देगी, बल्कि उन विद्यार्थियों के लिए भी सहारा बनेगी जो तनाव और असमंजस के दौर से गुजर रहे हैं।

लेखिका स्पर्शिका ने बताया कि ‘चिराग-ए-उम्मीद’ उनके अपने जीवन के अनुभवों का एक संकलन है। इसमें संकलित कविताएं, विचार और अध्याय उनकी आत्मा की गहराइयों से निकले हैं, जिन्हें उन्होंने स्वयं जिया और महसूस किया है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक उन पलों में आशा की एक किरण बन सकती है, जब जीवन में निराशा घिर आए। उन्होंने यह भी कहा कि यह रचना विशेष रूप से छात्रों के लिए एक सच्चे मित्र के रूप में कार्य कर सकती है, जो उन्हें भावनात्मक सहारा प्रदान करे।

कार्यक्रम में जगदीप कथूरिया, अंजु कथूरिया, स्पर्श कथूरिया, राजीव कामरा, कृष्ण लाल गंभीर, भाजपा नेता राधेश शर्मा, विष्णु मण्डल, पारस चुघ, पवन खनिजो, गुरविंदर पाल सिंह, ललित कथूरिया, अश्विन कथूरिया, विपुल गंभीर, अंश कामरा, कनिष्का कामरा और सिमरन कामरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -