खेतों में जबरन अवैध खनन कर रहे लोगों के खिलाफ एसडीएम बाजपुर को सौंपा ज्ञापन। जल्द कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन करने की दी चेतावनी ।
बाजपुर= सुल्तानपुर पट्टी निवासी यशपाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश ने उपजिलाधिकारी बाजपुर को ज्ञापन सौंप जल्द कार्यवाही की मांग की। बता दे कि यशपाल सिंह ने बाजपुर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि उनकी भूमि पर कुछ लोग जबरन अवैध खनन कर रहे हैं जिसकी शिकायत बार-बार करने पर भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। यशपाल सिंह ने बताया कि इसमें कुछ सत्ताधारी लोग व राजस्व उप निरीक्षक की मिली भगत से अवैध खनन के कार्य को अंजाम दिया जा रहा है प्रार्थी इसकी शिकायत बार-बार करता है पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती। आज दिन मंगलवार को यशपाल सिंह ने बाजपुर एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी को ज्ञापन सौंप जल्द कार्यवाही करने की मांग की ।यशपाल सिंह ने बताया कि अगर उक्त लोगों के खिलाफ जल्द कार्यवाही ना की गई तो वह उपजिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।
बाजपुर एसडीएम राकेश चंद तिवारी ने बताया कि एक प्रार्थना पत्र दिया गया है जिसमें कुछ लोग जबरन खेतों में अवैध खनन का कार्य कर रहे हैं इसके विषय में तहसीलदार बाजपुर व हल्का पटवारी को जल्द जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।