Homeउत्तराखंडविधायक बेहड़ ने जलनिगम और पेयजल निगम के खिलाफ खोला मोर्चा 

विधायक बेहड़ ने जलनिगम और पेयजल निगम के खिलाफ खोला मोर्चा 

Spread the love

विधायक बेहड़ ने जलनिगम और पेयजल निगम के खिलाफ खोला मोर्चा

 

बेहड़ ने समर्थकों के साथ विकास भवन में धरना दिया

 

 

रुद्रपुर के विकास भवन के मुख्य गेट पर किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने जिलायोजना में किच्छा विधानसभा की अनदेखी और पेयजल निर्माण निगम के मनमानी के खिलाफ धरना दिया समर्थन में कई कांग्रेस नेता भी धरने में बैठे

पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा कि पेयजल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत सड़कें बीचों बीच खोदी गई है। जिससे हादसों में लोग घायल होते हैं। सीडीओ से बैठक के बाद भी सड़कें ठीक नहीं की गई उन्होंने कहा जनपद में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं उसके बाद भी अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है उन्होंने कहा जिला योजना में राजनीतिक दवाब में टोकन मनी दी जा रही है

जिला योजना में दिए गए प्रस्तावों पर कार्य नहीं हो रहे हैं

बेहड़ ने कहा वो जिला योजना की जिओ जारी होने तक धरने से नही उठेंगे की उन्होंने कहा अधिकारी पैसा देकर काम कर रहे है छोटा राज्य होने के बाद भी जनप्रतिनिधियों के सम्मान नही हो रहा है यूपी था तो विधायकों का सम्मान होता था लेकिन अफसर अब ऊंची पकड़ के चलते सम्मान करना भूल गए उन्होंने कहा सत्ता के दबाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी तरीके से मुकदमे दर्ज किए जा रहे है और गुंडा एक्ट लगाया जा रहा है चार बार कहने के बाद भी कमिश्नर ने उनकी नहीं सुनी

जिसके बाद उन्हें हाई कोर्ट में जाना पड़ा उन्होने कहा हर विधानसभाओं में हर जगह ऐसी हालत हैं

धरने पर डॉ.गणेश उपाध्याय, जनार्दन सिंह, विजय यादव, मेजर सिंह, मीना शर्मा,हरीश बावरा, रमेश तिवारी, किच्छा नगर अध्यक्ष बबलू चौधरी, किच्छा के निवर्तमान पालिकाध्यक्ष दर्शन कोली, गुलशन सिंधी, अशोक चुघ, एम्यू खान, जीवन जोशी, विजय यादव, बलविंदर धजू, सुरेश गौरी, नजाकत खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे


Spread the love
Must Read
Related News
error: Content is protected !!