-->

रुद्रपुर के नजूल, दानपात्र पर रहने वाले पुराने बसे 30 हजार परिवारों पर प्राधिकरण के आदेश से नही रुकेंगे विद्युत कनेक्शन विधायक शिव अरोरा ने कराया समस्या का समाधान

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर के नजूल, दानपात्र पर रहने वाले पुराने बसे 30 हजार परिवारों पर प्राधिकरण के आदेश से नही रुकेंगे विद्युत कनेक्शन विधायक शिव अरोरा ने कराया समस्या का समाधान

रुद्रपुर। विगत दिनों जिला विकास प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश जिसमे बिना नक्शा पास किये किसी भी भू स्वामी या मकाने बनाने वाले क़ो विद्युत कनेक्शन नही दिया जायेगा।
जिससे बस्ती व पुराने बसे रुद्रपुर क्षेत्र के लोगो में असमंजस व संकट की स्थिति पैदा हों गई।

वही इस विषय क़ो गंभीरता से लेते हुऐ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा रुद्रपुर क्षेत्र के विभिन्न इलाकों के जनप्रतिनिधि व आम लोगो संग जिला विकास प्राधिकरण कार्यालय पहुँचे,जहाँ उन्होंने विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन व सचिव पंकज उपाध्याय से मुलाक़ात की।
विधायक शिव अरोरा ने कहा बिना नक्शा पास हुऐ विद्युत कनेक्शन ना मिलना यह एक गंभीर विषय रुद्रपुर में बना हुआ है जिसको लेकर जगह जगह लोगो में असमंजस की स्थिति है।
जबकि रुद्रपुर क्षेत्र में रम्पुरा, भदईपुरा, गाँधी कॉलोनी, ट्रांजिष्ट कैम्प, संजय नगर खेड़ा, खेड़ा,दूधिया नगर, आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी घास मंडी, जगतपुरा, शिव नगर जैसी बस्तिया जो बहुत पुरानी दशकों से बसी हुई है जो नजूल, दान पात्र / बिना भू स्वामित्व वाली है ऐसे में इस आदेश के प्रभावी होने से 30 हजार परिवार इससे सीधे प्रभावित हों रहे और लोगो में जन आक्रोश बना हुआ है जबकि हम जानते है यह सभी क्षेत्र के लोगो के पास अपने मकान का कोई स्वामित्व नही है ऐसे में यह आदेश का लागू होना पुराने बसे लोगों में भय व आक्रोश की स्थिति पैदा कर रहा है जोकि उचित व न्यायसंगत नही है।

तो वही जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जय किशन ने स्पष्ट किया जैसा कि विधायक शिव अरोरा ने कहा पुरानी बसे हुऐ क्षेत्र ट्रांजिष्ट कैम्प,रम्पुरा जैसे इलाके जो नजूल, दान पात्र / बिना भू स्वामित्व वाले क्षेत्र जिनके पास अपनी भूमि का स्वामित्व नही है उन क्षेत्रों यह नियम प्रभावी नही होगा, क्योकि वह बहुत लम्बे अरसे से बसे हुऐ है और यहाँ रह रहे है।
जबकि उन्होंने कहा जहाँ तक नदी किनारे,खेत काटकर या 10 रूपये के स्टम्प पर मकान खरीद जिन जगह पर चल रहा है उनके लिये यह नियम प्रभावी होगा।

विधायक शिव अरोरा ने सारी वार्ता सुनकर स्पष्ट किया कि यह बिना नक्शा पास किये विद्युत कनेक्शन नही दिया जाना यह निर्णय उन क्षेत्रों में प्रभावी है जिसमे पहाड़गंज जैसे क्षेत्रों में नदी किनारे डेमोग्रेफ़ी चेंज की मंशा से अवैध अतिक्रमण किये जा रहे है, जिस पर बीते दिनों प्राधिकरण की टीम ने सख्ती से कार्यवाही भी की थी, वही हाल ही में ऐसी स्थिति किच्छा के सिरोली कला में भी देखने क़ो आयी उन क्षेत्रों में यह नियम प्रभावी होगा और निश्चित रूप से होना भी चाहिए हम प्राधिकरण के इस पहल की सरहाना करते है क्योकि उत्तराखंड देवभूमि है यहाँ सुनियोजित ढंग से डेमोग्राफी चेंज की मंशा से बाहर से आ के किये जा रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व आपका विधायक शिव अरोरा भी सख्ती से निपटना जानता है देवभूमि में लेंड जिहाद लव जिहाद किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जायेगा।

वही रुद्रपुर के पुरानी बसे क्षेत्रों जो नजूल, दानपात्र / जिनको भू स्वामित्व नही मिला है उन क्षेत्रों में यह नियम प्रभावी नही होगा आपका विधायक हर समस्या के समाधान हेतु तत्पर है और क्षेत्र हित में पहले भी विधायक शिव अरोरा ने अनेको जटिल समस्या का समाधान निकाला है

इस दौरान जिला विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष जय किशन, सचिव पंकज उपाध्याय, भाजपा नेता उपेंद्र चौधरी, अनुभव चौधरी,किरन विर्क, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, मुकेश पाल, पार्षद पवन राणा, एमपी मौर्य, कैलाश राठौर, मुकेश रस्तोगी, निमित्त शर्मा, जीतेन्द्र संधू, राजेंद्र राठौर, गोविन्द राय, सतनाम सिंह, मनोज मदान, कमल पाल, शिव कुमार गंगवार, गिरीश राठौर, शंकर विश्वास डंम्पी चोपडा आदि लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -