आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे विधायक शिव अरोरा, शहीदों के परिवारों को किया सम्मानित

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के निमित पंतनगर में यू के आर एण्ड बी स्क्वाड्रन एनसीसी पंतनगर के तत्वावधान में आयोजित शहीद समान समारोह में भाजपा विधायक शिव अरोरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं द्वारा विधायक शिव अरोरा को बुके भेंट कर समानित किया। वहीं विधायक शिव अरोरा ने आजादी के अमृत महोत्सव के निमित प्रधानमंत्री द्वारा हस्ताक्षरित देश की सेवा में शहीदों के आश्रित परिवारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर समानित किया। समानित होने वालों में 20 कुमांऊ रेजिमेंट के नायाब सूबेदार माधव नंद की पत्नी पुष्पा देवी, माहर रेजीमेंट के नायब हवलदार हर्ष सिंह सेना मेडल पुत्र धर्मेंद्र रौतेला एव 3 जैक राइफल के राइफलमैन भरत चंद सेना मेडल के भांजे ठाकुर चंद को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा देश की रक्षा के लिये शहीद हुए समस्त शहीदों के अदम्य साहस व पराक्रम को कभी भुलाया नही जा सकता एवं मेरे लिये सौभग्य की बात है कि शहीदों के परिवारों को समानित करने का अवसर प्राप्त हुआ। शिवअरोरा ने कहा सेना देश का गौरव है, जिनके दिन रात बार्डर पर कड़ी मेहनत के कारण ही आज देश बहुत सुरक्षित महसूस करता है। शिव अरोरा ने इस शहीद समान सम्हारोह को आयोजित करने के लिये सभी को बधाई दी। इस दौरान कर्नल राठौर, संजय कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, बरित सिंह, अमन सिंह, मीना, कुंदन सिंह, हरीश सिंह, ए.एन. तिवारी, साहब सिंह, मोहित कक्कड़, मयंक कक्कड़ आदि लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *