*विधायक शिव अरोरा ने वार्डो मे किया जनसंपर्क,बोले भाजपा के प्रति जनता का अटूट विश्वास, नगर निगम चुनाव मे होंगी बीजेपी की बंपर जीत*
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने नगर निगम चुनाव मे झोकी अपनी पूरी ताकत लगातार एक दिन मे कई वार्डो मे जनसंपर्क कर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के लिये मांगे वोट।
वार्ड न 8 विवेकनगर मे पार्षद प्रत्याशी शिव कुमार गंगवार के साथ घर घर सम्पर्क कर आने वाली 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष मे मतदान कर मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को जीताने कि अपील की।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने घर घर जाकर महिलाओ, बुजर्गो, युवाओं से मुलाक़ात कर भाजपा सरकार की महत्वकांशी योजनाओं के बारे मे अवगत करवाया, विधायक बोले जनता के भरोसे पर भाजपा खरी उतरती आयी है ओर नगर निगम चुनाव मे हम जनता से किये अपने एक एक संकल्प को निभाएंगे, उन्होंने बताया की चुनाव अचार सहिता खत्म होते ही हम झील से लेकर चामुंडा मंदिर तक रोड निर्माण जिसके चौड़ीकरण का शासनादेश हो चुका है जिसके बनने से कैम्प मोड़ पर लगाने वाले जाम व जर्जर हाल वाली रोड से निजाद मिलेगी, विधायक बोले हमने जनता से किये हर वादे को ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया है, निश्चित रूप से 23 जनवरी को रुद्रपुर की जनता कमल के फूल पर मोहर लगाकर रुद्रपुर मे ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है।
वही विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न. 34 इंद्रा कॉलोनी ने पार्षद प्रत्याशी सुमित छाबड़ा के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। जहाँ सैकड़ो लोग विधायक शिव अरोरा के स्वागत मे मौजूद रहे, जिसके बाद विधायक शिव अरोरा ने समर्थको डोर टू डोर जनसंपर्क कर आमजन से भाजपा के पक्ष मे मतदान की अपील की।
इस दौरान धीरेन्द्र मिश्रा, अमित नारंग, जगदीश तनेजा,मधू राय,प्रीत ग्रोवर अनमोल विर्क, अनिल चौहान, राकेश सिंह, शिव कुमार गंगवार, गिरीश राठौर, मदन दिवाकर, डी के गंगवार, डंम्पी चोपड़ा, विकास सागर, मनोज मदान, माहि सकलानी,चेतन अरोरा, सोनू गगनेजा, मनमोहन सिंह, मयंक कक्कड़, किरन विर्क, राधा छाबड़ा, जसवंत सिंह, किशन सुखीजा, दीपक देवल, कौशल शर्मा,नरेश राजपूत, विक्की वाल्मीकि, नमन चावला व अन्य लोग मौजूद रहे।