



रुद्रपुर। ग्राम बसंतीपुर में चल रही काली पूजा में विधायक शिव अरोरा ने पहुंचकर शीश नवाया। जहां उन्होंने काली माई की प्रतिमा के समक्ष पूजा आराधना कर क्षेत्रवासियो के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान पूजा कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा विधायक शिव अरोरा का शॉल ओढ़ाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुए विधायक शिव अरोरा ने कहा बसन्तीपुर में पहले भी धार्मिक कार्यक्रमों में लगातार आना होता रहा है और विधायक बनने के बाद पहली बार काली माई की पूजा में आने का अवसर मिला यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है, विधायक शिव अरोरा ने कहा काली माई के आशीर्वाद से विधायक के रूप में रुद्रपुर क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला है निश्चित ही आप सभी के विश्वास पर खरे उतरेंगे ओर क्षेत्र के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास करेंगे। विधायक शिव अरोरा ने भव्य श्री श्री सार्वजनिक काली पूजा आयोजन के लिये आयोजनकर्ताओ को बधाई दी। शिव अरोरा ने कहा काली माई की हम सभी पर कृपा बनी रहे और सभी सुखमय जीवन व्यतीत करें। इस दौरान अमित नारंग, जगदीश विश्वास, गोकुल मण्डल, प्रदीप सरकार, उत्तम कुमार, दिवास, अंकुर विश्वास, नीतीश, अशोक, मयंक कक्कड़, कन्नू गुम्बर आदि लोग मौजूद रहें ।