विधायक शिव अरोरा ने प्रथम दिन भूतबांग्ला रामलीला का फीता काटकर किया शुभारम्भ, कमेटी मे विधायक को अंग वस्त्र भेट किया सम्मानित

खबरे शेयर करे -

विधायक शिव अरोरा ने प्रथम दिन भूतबांग्ला रामलीला का फीता काटकर किया शुभारम्भ, कमेटी मे विधायक को अंग वस्त्र भेट किया सम्मानित

रुद्रपुर। नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को विधायक शिव अरोरा ने भूतबांग्ला क्षेत्र मे विगत कई वर्षो से आयोजित होने वाली प्रभु श्री राम की रामलीला मंचन का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
रामलीला के प्रथम दिन की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई, तो विधायक शिव अरोरा ने गणेश भगवान की आराधना की व प्रभु श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रजलित कर समस्त क्षेत्रवासियो के सुख समृद्धि की कामना की।
विधायक शिव अरोरा ने कहा नवरात्रि का यह पवित्र पर्व जहाँ चारो महामायी के गुणगान व भजनो की गूंज सुनाई देती है, साथ हर मन्दिर सजे नजर आ रहे है,तो वही रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र मे काफ़ी जगह रामलीला का शुभारम्भ भी हो चुका है।
इसी क्रम मे विधायक शिव अरोरा द्वारा भूतबंगला रामलीला का शुभारम्भ किया गया।

प्रथम दिन की शुरुआत नारद मोह मंचन के साथ हुई, जिसको देखने बड़ी संख्या मे लोग पहुँचे।

विधायक शिव अरोरा ने इस दौरान कहा भगवान राम के जीवन पर आधारित यह सुन्दर रामलीला का मंचन जिसको देख मन मे सुख व आनंद की अनुभूति होती है जिसको देख हमको काफ़ी कुछ सिखाने को मिलता है, मर्यादा पुरषोत्तम राम के दिखाये धर्म ओर न्याय के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।
वही विधायक शिव अरोरा ने कहा भूतबंगला रामलीला मैदान मे कमेटी के आदेश पर रसोई घर का निर्माण विधायकनिधि से उनके द्वारा करवाया गया है ओर आगे भी कमेटी व उनके साथ आपका विधायक हर प्रकार से खड़ा नजर आएगा इसके लिये उनको आश्वसत किया।
इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों द्वारा विधायक शिव अरोरा को अंग वस्त्र व राम दरबार भेट कर स्वागत अभिन्दन किया।

इस दौरान किरन विर्क, अनमोल विर्क, संतोष पाल,वैभव ग्रोवर, जीतेन्द्र चौहान, डंपी चोपड़ा व कमेटी से संरक्षक चैनसुख मिश्रा, नत्थूलाल गुप्ता, विजय गुप्ता, कैलाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, कार्यकारिणी से विनोद वर्मा अध्यक्ष, विपिन शर्मा उपाध्यक्ष, रवि गुप्ता महामंत्री, रामकिशोर कोषाध्यक्ष, विनोद मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, जगदीश श्रीवास्तव, कमल सैनी, राजकुमार शर्मा, गिरीश श्रीवास्तव, संतोष दिवाकर, रतन पाल, देवेंद्र मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहे।


खबरे शेयर करे -