विधायक शिव अरोरा ने किया श्री शिव नाटक क्लब इंद्रा कॉलोनी में रामलीला का शुभारंभ

खबरे शेयर करे -

नारद मोह का हुआ बहुत ही सुंदर मंचन

रुद्रपुर। श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला का शुभारंभ भव्य रूप से, बड़े उत्साह के साथ माननीय विधायक श्री शिव अरोरा जी के कर कमलों द्वारा किया गया,  जिसमें माननीय श्री शिव अरोरा जी ने विधिवत रूप से पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर लीला का शुभारंभ किया और 14 दिन तक चलने वाले इस उत्सव में श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों सदस्य एवं पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की , उनके साथ पार्षद अंबर सिंह, दक्षिण मंडल अध्यक्ष सुनील मंडल, सुशील यादव , मयंक कक्कड़, सुरेंद्र मिड्ढा,पंकज बत्रा,किरन विर्क,वंश गुंबर,विकास कुकरेजा भी उपस्थित थे

शिव अरोरा जी ने अपने संबोधन में कहा कि रावण सिर्फ त्रेता युग में नहीं था आज भी हमारे आस पास राक्षसी प्रवत्ति के लोग घूमते रहते है जो रावण से कम नहीं है , हमे ऐसे राक्षसी प्रवत्ति के लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है और अपने अंदर के रावण को मारने की आवश्यकता है इसलिए प्रतिवर्ष होने वाली प्रभु श्री रामलीला का मंचन अवश्य देखें और उन्हें अपने जीवन में आत्मसात करें

श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों पदाधिकारियों द्वारा श्री शिव अरोरा जी को एवं साथ में आए गणमान्य अतिथियों को पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप में आदरणीय शिव अरोरा जी को भेंट की गई

श्री राम लीला मंचन में प्रथम दिन नारद मोह की बड़ी ही सुंदर लीला का मंचन किया गया जिस में नारद की भूमिका सनी कक्कड़ ,शंकर की भूमिका पुष्कर नागपाल, ब्रह्मा की भूमिका भी विशांत भसीन , विष्णु की भूमिका सौरभ भुसरी, इंद्र की भूमिका विशाल गुंबर द्वारा निभाई गई

इस अवसर पर श्री नाटक क्लब के सरपरस्त मंगत सिंह खुराना ,जगदीश घई,अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, उपाध्यक्ष अवतार सिंह खुराना बिट्टू अरोरा, महामंत्री राजकुमार भुसरी, राकेश छावड़ा ,कोषाध्यक्ष बबलू घई,निर्देशक नरेश घई,जोली कक्कड़,जीतू गुलाटी, सह निर्देशक सन्नी घई,मंत्री विजय परुथी,भारत भूषण ,रमेश गुलाटी राजीव भसीन,पंडित शुभम शर्मा, अमर परुथी, चेतन खनिजो,चेतन अरोरा, मिंकु अरोरा, राजीव झाम,मोहन अरोरा,गर्व गुलाटी, हिमांशु पारीख आदि उपस्थित थे


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *