







विधायक शिव अरोरा ने आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी मे विधायकनिधि से स्वीकृत दुर्गा मन्दिर मे सौंदर्यकरण कार्य का किया लोकार्पण
विधायक बोले विकास कार्यों मे नही आने दी जायेगी कोई कमी
रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी के दुर्गा मन्दिर मे विधायकनिधि से स्वीकृत सौंदर्यकरण कार्य का नारियल फोड़कर किया लोकार्पण।
विधायक शिव अरोरा लगतार क्षेत्र के भ्रमण पर है, जो एक के बाद एक विकास कार्यों को जनता को समर्पित करते जा रहे है, वही बंगाली कॉलोनी के दुर्गा मन्दिर जहाँ अनेको धार्मिक समाजिक कार्यक्रम होते है उसके प्रांगण के सौंदर्यकरण हेतु काफ़ी समय से मांग चली आ रही थी, जिसको विधायकनिधि के माध्यम से कराने का कार्य किया गया है, उन्होंने कहा क्षेत्र मे विकास कार्य तेज गति से चल रहे है तो वही बरसात थमने के बाद कई बड़े कार्य, रोड निर्माण का भी कार्य आरम्भ होगा, साथ ही त्यौहार आने को है तो मुख्य बाजार मे सड़के बनाने का कार्य आरम्भ होने वाला है जो दशहरा से पहले बनकर तैयार हो जायेगी, वही महतोष मानूनगर मार्ग जो काफ़ी खराब स्थिति मे था उसका भी टेंडर प्रकिया पूर्ण करते हुऐ अब आने वाले समय मे कार्य आरम्भ होने वाला है, ऐसे अनेको कार्य विधानसभा रुद्रपुर मे गतिमान है विकास कार्यों मे कोई कमी नही है। विधायक बोले प्रदेश की धामी सरकार के नेतृत्व मे रुद्रपुर के विकास को नई रफ्तार मिली है जिसके चलते अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को भी सरकार की योजना का लाभ मिल पा रहा है, जनता भी इस बात को बखूबी समझ रही है कि विधायक शिव अरोरा जो कार्य बोलता है वह कर के दिखाता है, वही पूर्व मे झूठी घोषणाओ से जनता का विश्वास उठ गया था, मगर अब विकास कार्य पूरी प्रमाणिकता के साथ धरातल पर नजर आ रहे हैं।
इस दौरान पार्षद सरो राय, गोविन्द राय, डॉ ईश्वर मलिक, गणेश सरकार, रंजीत मिस्त्री, परिमल राय, निर्मल हलदार, ककन मिस्त्री, रेनू जुनेजा,सुकांत कुमार, सरोज राय, गुंधर गुह, सुशांत हलदार, डंम्पी चोपडा, मयंक कक्कड़, सतनाम सिंह, अनमोल विर्क, मोहित चड्डा,किशन राय, पवित्र राय, विश्वजीत मजूमदार, पंकज राय, शंकर सरकार प्रेम सरकार, विकास मंडल, श्याम सरकार, सुनील राय, गोपाल मजूमदार, सुजीत हलदार, जीतेन्द्र राय, अशोक राय, विष्णु, मुकेश मालाकार, सचिन राय आदि लोग मौजूद रहे।