



विधायक शिव अरोरा ने ऑपरेशन सिंदूर को बताया निर्णायक कार्यवाही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश की सेना ने पाकिस्तान को मुँहतोड़ जवाब देकर तोड़ी आतंक की कमर
रुद्रपुर। पहलगाम आतंकी घटना मे मारे गये निर्दोष नागरिकों मृत्यु से पूरा देश भारी रोष मे था,
वही विधायक शिव अरोरा ने बयान जारी करते हुऐ कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा था आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान जहाँ आतंक की फैक्ट्री चलती है उनको मिट्टी मे मिलाने की बात कही थी।
तो वही देर रात देश की सेना से सयुक्त ऑपरेशन सिंदूर के अन्तर्गत जिस प्रकार से पाकिस्तान मे जेहादियों के आतंकी अड्डों को एयर स्टाइक के कर मिसालो से निस्तानाबूत कर मिट्टी मे मिलाने का कार्य किया है , पूरा देश गौरवान्वित महसूस कर रहा है देश की सेना ने एक बार फिर से साबित कर दिया है भारत घर मे घुस कर मारता है
विधायक ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़संकल्प ओर सेना के पराक्रम को साधुवाद किया,
विधायक अरोरा ने कहा आतंकियों के 9 से अधिक अड्डे मिसाल अटैक मे मिट्टी मे मिल गये जिसमे भारत के निर्दोष नागरिकों को मारने वाले आतंकी व उनके आका मिट्टी मे मिल गये।
विधायक शिव अरोरा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व पर गर्व है जिनके निर्देशन मे भारतीय सेना के इस निर्णायक कार्यवाही को सफल बनाया, विधायक बोले हमको भारतीय सेना पर सदैव गर्व है जिसने भारत के मान को आगे बढ़ाने का कार्य किया।
पाकिस्तान जो आतंक का अड्डा बन चुका था उसको एयऱ स्टाइक कर मुँहतोड़ जवाब दिया है
इस कठोर कार्यवाही से बड़ी संख्या मे आतंकी मिट्टी मे मिल गये, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत लगातार मजबूत हुआ है जिसका मौजूदा उदाहरण यह भारतीय सेना द्वारा की गई निर्णायक कार्यवाही जिसने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी अब भविष्य आतंकी भारत की तरफ आँख उठाने से पहले हजार बार सोचेंगे।