





ट्रांजिस्ट कैम्प दुर्गा पूजा महोत्सव में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा ने लिया दुर्गा मैया का आशीर्वाद
रुद्रपुर। श्री श्री सार्वजनिक शारदीय महोत्सव के अवसर पर ट्रांजिष्ट कैम्प मे आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रम मे शामिल हुऐ रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा।
नवरात्री के पवित्र माह पर जगह जगह बंगाली संस्कृति पर आधारित दुर्गा पूजा पंडाल मे दुर्गा माई के सुन्दर मनमोहक दरबार सजे नजर आ रहे है।
विधायक अरोरा बोले नवरात्री का यह पर्व शक्ति की उपासना का पर्व मना जाता है,
वही ट्रांजिष्ट कैम्प दुर्गा पूजा मैदान मे आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव पर विधायक शिव अरोरा शामिल हुऐ जहाँ दुर्गा मैया का उन्होंने आशीर्वाद लिया ओर कमेटी सदस्यों द्वारा विधायक को अगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने कहा नवरात्री के माह मे वह हर वर्ष रुद्रपुर विधानसभा व आस पास के क्षेत्रों मे आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा कार्यक्रम मे शामिल होते आये है वही जिस प्रकार दुर्गा पूजा पंडाल सजे नजर आते है वह बताता है दुर्गा मैया के प्रति हमारे हिन्दुओ, बंगाली समाज की कितनी आस्था है।
उन्होंने कहा ऐसे आयोजन हमें अपने धर्म के प्रति जागरूक व हमारी युवा पीढ़ी को बहुत कुछ सिखाते है, उन्होंने आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद लिया व विजेता प्रतिभागियो को सम्मानित किया।
इस दौरान कमेटी अध्यक्ष कार्तिक चक्रवर्ती, भाजपा जिला महामंत्री तरुण दत्ता, सुरेश कोली, दिलीप अधिकारी, शंकर विश्वास, अभिषेक दास गुप्ता, सुबीर दास, आदेश भारद्वाज, सुजीत दास, मनोज दास, वीरधन आचार्य, विपुल साह, अनुज पुरकाष्ठ, मानस बैरागी, आदि लोग मौजूद रहे।