







रामकथा के समापन दिन कथा मे शामिल हुऐ विधायक शिव अरोरा ने व्यास पीठ का लिया आशीर्वाद
रुद्रपुर। काशीपुर रोड स्थित नवरंग वाटिका मे 4 सितम्बर से शुरू हुई श्रीराम कथा का गत रात्रि सुन्दरकाण्ड के साथ समापन व्यास गद्दी पर आसीन प्रयागराज से आये कथावाचक शांतनु जी महाराज द्वारा किया गया, तो वही समापन दिन मे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा शामिल कथा मे शामिल हुऐ। वही इससे पहले कथा के शुरू होने से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा मे भी विधायक मौजूद रहे थे ओर कथा के समापन दिन विधायक शिव अरोरा ने शामिल होकर भगवान राम पर आधारित कथा का श्रवण कर आनंद लिया।
विधायक शिव अरोरा ने कहा ब्यास पीठ से प्रभु राम के चरित्र का वर्णन शांतनु महाराज द्वारा किया जा रहा था, उनके मुख से निकले एक एक शब्द अंतरआत्मा को स्पर्श करने वाले थे,उनके हर पल क्षण को जिस प्रकार व्यख्यान किया जा रहा था, वह अद्धभुत अकल्पनीय था।
निश्चित रूप से भगवान राम जो हम सभी हिन्दुओ के आराध्य है उनकी 9 दिन तक चली रामकथा बहुत भव्य दिव्य थी अंतिम दिन शामिल होकर कथा मे रावण वध, राम के आयोध्या वापसी पर फूलो की वर्षा के साथ स्वागत हुआ, जिसपर विधायक शिव अरोरा भक्तिमय वातावरण मे झूमते नजर आये ओर विधायक शिव अरोरा ने व्यास गद्दी का आशीर्वाद लेकर प्रभु श्री राम की आरती कर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।
विधायक शिव अरोरा ने अयोजक आचार्य पवन पाडेय व नवरंग वाटिका स्वामी को बधाई दी जिनके द्वारा इतनी भव्य दिव्य श्रीराम कथा का आयोजन हुआ जिसको सुनकर यहाँ आये हजारों भक्तो की आँखे श्रद्धा से नम नजर आयी, निश्चित रूप से ऐसे आयोजन हमारी सनातन संस्कृति को मजबूत बनाने का काम करते है ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहे चाहिए।
इस दौरान दूधिया बाबा शिवानन्द महाराज, मनीष अग्रवाल, राजकुमार गाबा, डॉ राहुल भरद्वाज, अलोक सक्सेना, हरनाम चौधरी, विपुल सिंह, मोहित गंभीर, मयंक कक्कड़, कपिल शर्मा, मुकेश पारीक व अन्य लोग मौजूद रहे।