विधायक शिव आर्थिक सहायता देने रंपुरा जायेंगे 

खबरे शेयर करे -

विधायक शिव आर्थिक सहायता देने रंपुरा जायेंगे

कल नदी में डूबने से युवक की हुई थी मौत

 

रुद्रपुर रमपुरा में कल नदी में डूबने से युवक की हुई मौत के मामले में स्थानीय विधायक शिव अरोरा प्रशासनिकअमले के साथ मृतक युवक के घर पहुंचेंगे और युवक के परिजनो को आर्थिक सहायता देंगे

वसुंधरा दीप से फोन में हुई बातचीत में जानकारी देते हुए विधायक शिव ने कहा की रमपुरा में युवक सूरज की हुई मौत काफी दुःखद है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है उन्होंने कहा की इस दुःख की घड़ी में वो सूरज के परिजनो के साथ है शिव ने कहा की वो शहर से बाहर होने के कारण परिजनों के पास नहीं जा पाए थे उन्होंने कहा वो आज अधिकारियों के साथ मृतक सूरज के घर जाएंगे और मौके पर ही शासन द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता देंगे आपको बता दे सूरज की कल नदी में डूब गया था आज एसडीआरएफ को काफी खोजबीन के बाद सूरज का शव बरामद हुआ है


खबरे शेयर करे -