सांसद अजय भट्ट ने की आपदा प्रभावित लोगो से मुलाकात, पीड़ितों के साथ बाटा दुःख ,अधिकारियो को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री को नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री अजय भट्ट ने बुधवार को भी सितारगंज, नानकमत्ता और किच्छा विधानसभा में जल भराव व नुकसान वाले स्थानो का स्थलीय निरीक्षण किया और इस आपदा में अपनों को खो चुके परिवारजनों से भी मुलाकात की, साथ ही राहत कैंप में भी आपदा पीड़ितों के साथ उनका दर्द बांटा।
श्री भट्ट का दो दिन से खटीमा सितारगंज, नानकमत्ता सहित किच्छा अन्य इलाकों में आपदा प्रभावित लोगों से मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को श्री भट्ट सितारगंज विधानसभा के निर्मल ग्राम नंबर एक पहुंचे जहां 44 वर्षीय श्री जगदीश मंडल जी की विगत दिवस नदी में डूबने से हुई दुखद मृत्यु पर उनके आवास में पहुंचकर परिजन ऑन के साथ दुख साझा किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके पश्चात श्री भट्ट पानी में डूब कर लापता हुए 34 वर्षीय संजीत मंडल जी के आवास में पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की। और उनका दुख साझा किया साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा सुखी नदी के किनारे सीसी ब्लॉक बनाए जाने की मांग की जिस पर तत्काल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान श्री भट्ट प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत कैंप में पहुंचे जहां अरविंद नगर से शिफ्ट किए गए दर्जनों परिवारों से मुलाकात की। श्री भट्ट ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय झाड़ी राहत कैंप में मौजूद आपदा पीड़ितों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार पूरी तरह उनकी मदद में जुटी हुई है। और उनके नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है जल्द ही सभी प्रभावित परिवारों को सरकार द्वारा सहायता मुहैया कराई जाएगी।
इसके पश्चात श्री भट्ट किच्छा विधानसभा की शांतिपुरी क्षेत्र में पहुंचे जहां विगत दिवस गोला नदी में बही 14 वर्षीय बालिका अनुष्का के परिवारजनों से मिले। और बालिका की खोजबीन के लिए हर संभव मदद का आश्वासनदिया। श्री भट्ट ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम बालिका की तलाश में गोला नदी में सर्च अभियान चला रही है। श्री भट्ट ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।