नगर निगम पार्षदों ने महापौर दीपक बाली का किया स्वागत

खबरे शेयर करे -

नगर निगम पार्षदों ने महापौर दीपक बाली का किया स्वागत

काशीपुर। बीती 9 मार्च को धन्यवाद एवं आभार कार्यक्रम में पधारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह द्वारा काशीपुर आगमन पर
नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए की गई घोषणाओं को शासकीय स्वीकृति दिए जाने से जहां एक और काशीपुर की जनता मैं खुशी की लहर है वही नगर निगम के सभी पार्षद भी बेहद खुश है। आज सभी पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर दीपक बाली का जोरदार स्वागत किया और काशीपुर के समग्र विकास हेतु मुख्यमंत्री जी द्वारा दिखाई गई दरिया दिलीके प्रति भी महापौर के साथ सभी पार्षदों ने भी मुख्यमंत्री श्री धामी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया।

नगर निगम के सभी पार्षद मिलकर निगम स्थित महापौर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं पर बेहद हर्ष व्यक्त किया और इसके लिए महापौर दीपक बाली को साधुवाद देते हुए कहा कि यह सब उन्हीं के भागीरथ प्रयासों का परिणाम है कि इतनी परियोजनाओं को काशीपुर के लिए स्वीकृति मिली है वरना काशीपुर की जनता तो विकास के मामले में पूरी तरह निराश हो चुकी थी। जब से श्री बाली मेयर बने हैं उन्होंने इस शहर को तेजी से आगे बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है उनके हर प्रयास में हम सभी पार्षद उनके साथ है और उनके कार्यकाल में नगर निगम क्षेत्र में शुरू हुए विकास कार्यों के प्रति उन्हें नमन करते हैं। इस अवसर पर महापौर कार्यालय में दीपावली जैसी खुशियों का माहौल था इस अवसर पर महापौर की संस्तुति पर विकास प्राधिकरण के सदस्य मनोनीत होने पर पार्षद विजय बोबी और बीना नेगी को बधाई दी गई।


खबरे शेयर करे -