-->

नगर पंचायत दिनेशपुर–पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच कांटे की टक्कर में नगर पंचायत दिनेशपुर की टीम रही विजयी  मैच में दिखा भाईचारा और बेहतरीन खेल भावना

खबरे शेयर करे -

नगर पंचायत दिनेशपुर–पत्रकारों के बीच सौहार्दपूर्ण क्रिकेट मैच

कांटे की टक्कर में नगर पंचायत दिनेशपुर की टीम रही विजयी

मैच में दिखा भाईचारा और बेहतरीन खेल भावना

दिनेशपुर। स्वर्गीय सरदार दर्शन सिंह विर्क स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत नगर पंचायत दिनेशपुर और श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। इस दौरान रोमांचक मुकाबले में नगर पंचायत दिनेशपुर की टीम ने दो विकेट से जीत दर्ज की।
मैच का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्षा मनजीत कौर एवं पति कावल सिंह विर्क ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने निर्धारित 10 ओवर में 67 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नगर पंचायत दिनेशपुर की टीम को भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन दिखाते हुए टीम ने लक्ष्य को दो विकेट शेष रहते जीत हासिल कर लिया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर अजय जोशी, राजीव चावला, अंकुर तिवारी, गौतम सरकार, जीवन नयाल, मनोज अधिकारी, सचिन राणा, अमित गुप्ता, जितेश शर्मा, सुशांत सरकार, विकास राय, मोहम्मद यामीन, नवकुमार, नारायण मंडल, राजन सिंह, सौरभ मंडल, विष्णुशील सहित कई लोग उपस्थित रहे।


खबरे शेयर करे -