Homeउत्तराखंडनानकमत्ता। कार ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, दोनों की मौके...

नानकमत्ता। कार ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत।

Spread the love

नानकमत्ता। कार ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदा, दोनों की मौके पर मौत।

 

 

नानकमत्ता । हाइवे पर तेज गति से आ रही कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो, वही दुर्घटनाग्रस्त कर सड़क किनारे खड़े पेड़ों से जा टकराई जिसके दोनों एयरबैग खुल गये। , घटना के बाद कार सवार मौके से भाग गये,घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में दोनों व्यक्तियों को बचाने के प्रयास में चिकित्सालय भिजवाया यहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।

 

जानकारी के अनुसार रविवार की बीती रात करीब 9:30 बजे नगर के सत्संग घर के निकट नानकमत्ता बाईपास के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सितारगंज मार्ग की ओर से तेज गति से आ रही एक कार सख्या UK06AD 0569 के चालक ने नानकमत्ता से सिसई खेड़ा की ओर जा रही मोटरसाइकिल UK06AE 9372 पर सवार दो लोगों को टक्कर मार कर रौंद दिया दोनों व्यक्तियों की गम्भीर घायल होने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी। इस दुर्घटना की जानकारी पैदल घर जा रहे नगर पंचायत के पूर्व सभासद सुखलाल सिंह ने तत्काल पुलिस, व 108 तथा 112 को दी, सूचना मिलते ही उप निरीक्षक क़स्बा इंचार्ज शंकर सिंह बिष्ट,पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये, पुलिस ने आनन फानन में दोनों गम्भीर घायलो को बचाने के प्रयास में थाने के सरकारी वाहन से चिकित्सालय भिजवाया लेकिन दोनों को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस जानकारी के अनुसार दोनों मृतको में एक का नाम सर्वेश कुमार पुत्र कालीचरण निवासी भिढोरा थाना न्यूरिया जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र लगभग 45 वर्ष तथा दुसरा सनी चौहान पुत्र सुरेश चौहान उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड 07 कृष्ण विहार नानकमत्ता का निवासी है जो नानकमत्ता उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष का छोटा भाई है।पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने दोनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

 

दोनों को बचाने के प्रयास में सरकारी वाहन से चिकित्सालय ले गई पुलिस चिकित्सक ने दोनों किया मृत घोषित ।

 

नानकमत्ता । बीती रात हाइवे पर दुर्घटना होने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पडे एक व्यक्ति को अति गम्भीर हालत में थाने के वाहन में लाद लिया तभी पुलिस की नज़र घटना स्थल पर पड़ी दो अलग अलग पैर की चप्पलो पर पड़ी तो पुलिस को एक और व्यक्ति के होने की शंका होने पर पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर तलाश की तो एक व्यक्ति घटनास्थल से काफी दूर गंभीर हालत में पड़ा मिला जिसकी सासे थम चुकी थी, पुलिस दोनों को बचाने के प्रयास में सरकारी वाहन से चिकित्सालय ले गई जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।

 

हाईवे का कट वाहन चालकों और राहगीरों के लिए बनता जा रहा है दुर्घटना का सबब ।

 

नानकमत्ता । राजकीय राजमार्ग पर स्थित सत्संग भवन के निकट से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना कट लोगों व वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबब बनता जा रहा है, स्थानीय लोग इसको लेकर कई बार शिकायतें कर चुके हैं, राष्ट्रीय राजमार्ग बनने दौरान वनाए गये कट की चौड़ाई अधिक होने के कारण यहां सड़क संकरी होने के चलते अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं, स्थानीय लोगों की मांग है कि हाईवे पर बने कट की चौड़ाई का समाधान किया जाना अति आवश्यक है।


Spread the love
Must Read
Related News