नानकमत्ता। पुलिस ने डेड बॉडी के रहस्य से उठाया पर्दा, हत्या के दो आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त इट, बेल्ट व मृतक के कपड़े बरामद कर किया गिरफ्तार ।

खबरे शेयर करे -

नानकमत्ता। पुलिस ने डेड बॉडी के रहस्य से उठाया पर्दा, हत्या के दो आरोपियों को हत्या में प्रयुक्त इट, बेल्ट व मृतक के कपड़े बरामद कर किया गिरफ्तार ।

 

दोनो ने शराब के नशे में हीरा सिंह की बेल्टो से पीटपीट कर कर दी थी हत्या।

 

घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम‌ ने सैकडों सीसीटीवी की फुटेजो को खगाला।

 

नानकमत्ता । बीते दिवस एक नम्बर 2024 को पुलिस ने नगर के श्मशान घाट के पास स्थित ग्राम सिद्धा में करतार सिंह की बगिया की झाड़ियां के पास एक अज्ञात व्यक्ति का नग्न अवस्था में शव बरामद किया था,शव को कब्जे लेकर शव की शिनाख्त के प्रयास किया गया लेकिन पहचान नहीं हो पाई, मृतक के सर, चेहरे, शरीर में चोटों के काफी निशान होने से पुलिस ने उसकी हत्या होना मानकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया तथा मामले में तहकीकात शुरू कर दी, 4 नवंबर 2024 को मृतक के परिजनों ने मृतक की पहचान हीरा सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी चौडाकोट, थाना पाटी ,जिला चम्पावत हाल निवासी नानकमत्ता बाजार के रूप में की। पुलिस ने मृतक के पिता केसर सिंह पुत्र जय सिंह निवासी ग्राम चौराकोट थाना पाटी जिला चंपावत की लिखित तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 103(1), 238 बीएन एस के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया।

रविवार को मामले का खुलासा करते हुए थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया कि मामले का त्वरित खुलासा करने को लेकर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा द्वारा पुलिस की चार टीमों का गठन किया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के खुलासे के लिये लगभग 150 लोगों से पूछताछ एवं लगभग 100 सीसीटीवी कैमरो की निगरानी की गयी साथ ही साथ जिले की एसओजी से भी तकनीकी सहायता ली गयी। गहन पतारसी सुरागरसी करने पर विजयपाल पुत्र नन्हेलाल निवासी गरगईया, थाना देवरनिया ,जिला बरेली उत्तर प्रदेश व अजय पुत्र पप्पू भारती ग्राम सिद्धा नवादिया बिजली कॉलोनी ,थाना नानकमत्ता,जिला ऊधम सिंह नगर का नाम प्रकाश में आया दोनों ‌आरोपियो को पुलिस ‌हिरासत में पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा बताया गया शराब के नशे मे हीरा सिंह की हत्या की है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बेल्ट पूर्व में ही कब्जे पुलिस ली जा चुकी थी तथा घटना में प्रयुक्त ईंट (आला कत्ल), तथा मृतक के कपडे (सर्ट, व टी-सर्ट) व चप्पल, को दोनों आरोपियो की निशादेही पर पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया। दर्ज मुकदमे में धारा 3(5) बीएनएस की वृद्धि करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है। खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, थानाध्यक्ष थाना झनकईया अनिल जोशी, उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक अशोक कांडपाल, महिला उप निरीक्षक रजनी गोस्वामी, अपर उप निरीक्षक कृपाल सिंह, सिपाही प्रकाश आर्या, मोहन बोरा, एसओजी प्रभारी संजय पाठक, सिपाही भूपेंद्र आर्या शामिल है।


खबरे शेयर करे -