नवनिर्वाचित विधायक त्रिलोक सिंह चीमा काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का निस्तारण कराने को अपने कदम आगे बढ़ा चुके हैं

खबरे शेयर करे -

काशीपुर। नवनिर्वाचित विधायक त्रिलोक सिंह चीमा काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं का निस्तारण कराने को अपने कदम आगे बढ़ा चुके हैं। जैसा कि चुनाव से पूर्व उन्होंने कहा था कि वे अपने पिता के अधूरे कार्यों को पूरा कर जनविश्वास पर खरा उतरेंगे, अब वह इस दिशा में आगे बढ़ने लगे हैं। एमपी चौक पर निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का कार्य समय से पूरा करने को निर्देशित करने के उपरांत विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने गन्ना किसानों की सुध ली है। उन्होंने इस संबंध में राज्य सरकार/शासन को पत्र लिखकर काशीपुर में कोऑपरेटिव सेक्टर की चीनी मिल लगाए जाने व बंद शुगर मिल पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराने का आग्रह किया है। नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में भारी तादाद में गन्ना किसान हैं। उन्हें गन्ना उगाकर यूपी की चीनी मिलों में भेजकर भुगतान के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इस समस्या को दृष्टिगत रखते हुए काशीपुर में कोऑपरेटिव सेक्टर की चीनी मिल स्थापित की जानी चाहिए। विधायक ने कहा कि काशीपुर में बंद पड़ी शुगर मिल पर गन्ना किसानों का करोड़ों रुपये का भुगतान बकाया है। यह भुगतान कराने की मांग उनके पिता पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा कई बार प्रमुखता से उठा चुके हैं, लेकिन भुगतान नहीं हो सका। उन्होंने बताया कि अब इस मांग को प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखा गया है ताकि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान जल्द हो सके। उन्होंने कहा कि काशीपुर में कोऑपरेटिव चीनी मिल स्थापित होने से रोजगार के नये रास्ते खुलेंगे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *