




आईटीआई थाना पुलिस ने दो व्यक्तियों को तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
काशीपुर। थाना आईटीआई पुलिस ने ऑप्रेशन प्रहार के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन व श्रीमान प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में अवैध असलाहों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत बघेलावाला चौराहा से 300 मीटर आगे पैगा की तरफ अलीगंज रोड पर चौकी पैगा क्षेत्र अंतर्गत सनी पुत्र श्रवण निवासी ग्राम कटैया तथा राहुल कुमार पुत्र रेशम सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना आईटीआई के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर मय एक-एक कारतूस 315 बोर बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह,
पैगा पुलिस चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार,
कां. शैलेन्द्र सिंह, दीपक,
अमित कुमार थे।



