अब सिडकुल, अस्पताल, पुलिस व पत्रकार होंगे आमने सामने, हर रविवार होगा रोमांचक मुकाबला

खबरे शेयर करे -

प्रथम मैच में ग्रीन पैनल 11 ने दर्ज की जीत

रुद्रपुर। शहर स्थित द मेडिसिटी द्वारा शहर की क्रिकेट टीमों को साथ लेकर द आर्ट ऑफ क्रिकेट नाम से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट का आयोजन मदन लाल क्रिकेट एकेडमी में होगा। जिसका प्रथम मैच आज खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मंजूनाथ टीसी रहे, जिन्होंने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। प्रथम मैच ग्रीन पैनल 11 व कुमार व्हील्स सरस 11 साथ हुआ। कुमार व्हील्स ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। ग्रीन पैनल 11 ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन रन बनाये। पहीं कुमार व्हील्स 20 ओवर से पूर्व ही ऑल आउट हो गई और मात्र 92 रन ही बना पाई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कार्यक्रम आयोजक दि मेडिसिटी अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी व आयोजन को लेकर डॉ. दीपक छाबड़ा, रोहिताश बत्रा व राहुल चंद की विशेष तारीफ की। उन्होंने कहा कि दि मेडिसिटी अस्पताल द्वारा चिकित्सा से हटकर इस तरह के आयोजन कर फिट रखने का सराहनीय प्रयास किया है। मैच में सिडकुल की ग्रीन पैनल, स्पार्क मिंडा, अशोक लेलेण्ड, बडवे, डेल्टा, टाइटन वाच, ड्यूराशाइन के साथ साथ पत्रकार, पुलिस महकमा, कुमार व्हील्स जैसी कंपनी भी प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट 10 सप्ताह तक हर रविवार मदन लाल स्पोर्टस अकेडमी में चलेगा। कार्यक्रम में एसएसपी के साथ साथ एसपी सिटी मनोज कत्याल भी मौजूद रहे।
आयोजन कमेटी में हितेश लालवानी, धीरेन्द्र मेहरा, फरमान अली, कुमारी पूजा, ललित कुमार शामिल रहे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *