Homeउत्तराखंडमाजसेवी एवं वनकसर्मी अर्जुन भाकुनी की मां का हुआ निधन, कल रानीबाग...

माजसेवी एवं वनकसर्मी अर्जुन भाकुनी की मां का हुआ निधन, कल रानीबाग में किया जाएगा अंतिम संस्कार…….

Spread the love

माजसेवी एवं वनकसर्मी अर्जुन भाकुनी की मां का हुआ निधन, कल रानीबाग में किया जाएगा अंतिम संस्कार…….

लालकुआं। लालकुआं डौली रेंज के अंतर्गत तैनात वनकर्मी अर्जुन भाकुनी की मां का आज अचानक निधन हो गया जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार भाकुनी की मां बसंती देवी का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब से चल रहा था जिनका इलाज शुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी एवं राम मूर्ति अस्पताल बरेली से चल रहा था तमाम प्रयासों के बावजूद भी उन्हें बचाए नहीं जा सका और सुशीला चिकित्सालय हल्द्वानी में शाम लगभग 8:00 बजे उन्होंने अपने जीवन की अंतिम सांस ली। परिवार जनों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार कल प्रातः लगभग 10:00 बजे रानीबाग स्थित चित्राशिला घाट पर किया जाएगा। उनके निधन पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगों एवं क्षेत्र वासियों और विभाग के अधिकारियों ने अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं, वहीं अर्जुन भाकुनी की मां अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है।


Spread the love
Must Read
Related News