काशीपुर पहुंचने पर वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी जी का हुआ जोरदार स्वागत

खबरे शेयर करे -

काशीपुर बीते दिनों चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए चंपावत विधानसभा सीट त्यागने का पुरस्कार वन विकास निगम के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी के तौर पर मिलने के बाद चंपावत के पूर्व विधायक आज काशीपुर के आवास विकास स्थित भाजपा नेता सुशील शर्मा के प्रतिष्ठान पर पहुंचे । जहां पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अमित मनचंदा द्वारा किया गया इस अवसर पर विवेक सक्सेना जी को उत्तराखंड वन विकास निगम का जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी गई इस अवसर पर भाजपा नेता सुशील कुमार ने कहा कि कैलाश गहतोड़ी चंपावत के विधायक थे लेकिन वह मूल रूप से काशीपुर के रहने वाले हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के लिए उन्होंने अपनी सीट को छोड़ते हुए इस सीट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी को रिकॉर्ड मतों की जीत के साथ पुनः भाजपा की वापसी कराई साथ ही उन्होंने कहा कि कैलाश गहतोड़ी काशीपुर के रहने वाले हैं तो वह अब काशीपुर पर ज्यादा ध्यान देंगे और काशीपुर का स्वरूप बदलने के लिए जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे मीडिया से बात करते हुए चंपावत के पूर्व विधायक एवं वर्तमान में वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ी पार्टी है और भारतीय जनता पार्टी ने मुझे अब तक काफी सम्मान दिया। उन्होंने कहा कि संगठन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा मुझ पर भरोसा जताते हुए वन विकास निगम की जो जिम्मेदारी दी गई है, मेरा प्रयास रहेगा कि वन विकास निगम के स्वरूप को एक अच्छे रूप में ले जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करूँ। उन्होंने कहा कि काशीपुर के लिए वह तन मन धन से समर्पित हैं काशीपुर की जनता ने जिस तरह से उन्हें प्यार दिया है उसके लिए वह वह सदैव काशीपुर की देव तुल्य जनता के ऋणी रहेंगे। वह काशीपुर की जनता का ऋण उतारने के लिए हर तरीके से प्रयासरत रहेंगे।अग्नीपथ योजना को लेकर उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अग्निपथ एक क्रांतिकारी योजना है। भारतीय सेना को विश्व स्तर पर मजबूत स्थिति में रखने के लिए यह एक बड़ा क्रांतिकारी कदम है, हमें इसे समझना होगा कि युवाओं को बरगलाने और गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा  कि इस योजना से युवाओं को न केवल सेना के लिए बल्कि अपने पूरे जीवन में बदलाव के लिए प्रशिक्षित होने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में महापौर उषा चौधरी ,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष इंतजार हुसैन, सुशील शर्मा ,मोहन बिष्ट ,ईश्वर चंद गुप्ता, कुंवर पाल चौधरी, विवेक सक्सेना, गुरविंदर सिंह चंडोक, समर पाल सिंह ,सर्वेश शशी, पुलकित सेठी, बिट्टू राणा, जगदीश शर्मा, अर्जुन सिंह, मदन मोहन पंत, दीपक अग्रवाल ,वासु शर्मा ,पुष्कर बिष्ट ,एसपी त्यागी, अजय शर्मा, अजय पार्षद, बी पी सिंह ,शुभम मेहरा ,रजत सिद्धू, राजू सेठी, मनोज जग्गा, कुंवर पाल, सर्वेश शर्मा, पीयूष आदि तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *