रुद्रपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर आज जिला शिक्षा एव प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने मुख्यातिथि के रूप में प्रतिभाग किया। आपको बता दे 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर रुद्रपुर शिक्षा एव प्रशिक्षण संस्थान में समान समाहरोह आयोजित किया गया जिसमें जनपद उधम सिंह नगर के समस्त विकासखण्डों के प्राथमिक उच्च प्राथमिक माध्यमिक स्तर के 14 शिक्षक , शिक्षिकाओं एव दीनदयाल उपाध्याय उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार से चार विद्यालयों और उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक द्वारा शिव अरोरा व जिला अधिकारी युगल किशोर पंत द्वारा समानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुँचे विधायक शिव अरोरा को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पुष्प भेट कर स्वागत किया गया। वही विधायक शिव अरोरा ने शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा निश्चित रूप से हमारे जीवन मे शिक्षक का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है जिनके मार्गदर्शन से आज मेरे जैसे सामान्य व्यक्ति को रुद्रपुर विधानसभा में विधायक के रूप में सेवा करने का अवसर मिला हमारे गुरुजनों के आशीर्वाद ओर प्रेरणा से समाज की सेवा करने मौका मिला है। विधायक ने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी समानित शिक्षकों को बधाई देते हुए भविष्य में इसी प्रकार कार्य कर जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करने लिये प्रेरित किया । वही विधायक ने कहा राष्ट्र में सर्वोच्च पदों से लेकर देश के विकास में अग्रिम भूमिका निभाने वाले हर महानुभाव के जीवन मे शिक्षक प्रेरणा का स्रोत्र रहे हैं एव देश के भविष्य कहे जाने वाले हमारे हर नोजवान बच्चो के जीवन मे शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है उनके ज्ञान सही मार्गदर्शन से ही हमारी युवा पीढ़ी राष्ट्र प्रेम के प्रति जागरूक होकर देश की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं । विधायक ने समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस दौरान प्रचार्य प्रेम चन्द चौहान, खण्ड शिक्षा अधिकारी गुजन अमरोही, समस्त जनपद के शिक्षण संस्थानों के डी एल एड प्रशिक्षुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।