भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक भारत भूषण चुघ ने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर कुष्ठ आश्रम में फल वितरित किए
रुद्रपुर। उन्होंने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस है ।1984 में भाजपा को मात्र दो सीटे मिली थी और तब से लेकर आज तक भाजपा ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा ।आज केंद्र और देश के कई राज्यों में भाजपा की सरकारें हैं ।यह भाजपा कार्यकर्ताओं के मेहनत के बदौलत हासिल हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा के आला नेताओं ने खून पसीने से इस पार्टी को सींचा है जिसमें भाजपा के कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाला कल भी भाजपा का है। क्योंकि पूरे देश के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की और आशा भरी नजर से देख रहे हैं। उन्होंने कहा की उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास किया जा रहा है और समाज के हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। श्री चुघ ने कहा कि भाजपा एक विशाल परिवार की तरह है और करोड़ों कार्यकर्ता इस परिवार का हिस्सा है उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है जिसका कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार एनडीए 400 पार का नारा दिया है जो कि देश की जनता के स्नेह की बदौलत पूरा होगा और फिर से केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी तथा देश के प्रधानमंत्री पद पर फिर से नरेंद्र मोदी आसीन होंगे तथा देश को नई दिशा और दशा देंगे। इसदौरान डॉ महेश कोहली बिट्टू शर्मा राज कोली दर्शन कोहली राम प्रकाश कोली शिवकुमार शिव्वू आशीष श्रीवास्तव राजू गुप्ता दीपक कोली संजय कोली अंकित श्रीवास्तव इंदल कोली बांटी कोली राजकुमार कोली पंकज कोली संजू कोली किशन कोली विपिन कोली आदि लोग मौजूद रहे