





“तीसरे दिन गूंजा फेंसिंग का जुनून – उत्तराखंड और देशभर के फेंसरों ने दिखाया दमख़म
रुद्रपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में जारी प्रथम सीबीएसई राष्ट्रीय तलवारबाज़ी चैंपियनशिप 2025 के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबलों और शानदार खेल भावना का नज़ारा देखने को मिला। खिलाड़ियों के उत्साह और जोश ने पूरे माहौल को ऊर्जावान बना दिया।
________________________________________
विशिष्ट अतिथि
तीसरे दिन हमें अनेक गणमान्य अतिथियों का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ –
• श्री पंकज शुक्ला – मुख्य कोषाधिकारी, उधम सिंह नगर
• श्रीमती जतिंदर कौर – प्राचार्या, गुरु नानक स्कूल
• रुद्रपुर राउंड टेबल से विशेष अतिथि –
o श्री गौतम साहनी (अध्यक्ष)
o श्री आयुष गर्ग (उपाध्यक्ष)
o श्री रजत मित्तल (तत्काल भूतपूर्व अध्यक्ष)
o श्री अर्शदीप गिल (टेबलर)
o श्री जतिन जिंदल (टेबलर)
o श्री चिरंजीव सिंह ग्रोवर (सचिव)
• लेडीज़ सर्कल से – श्रीमती जूही गांधी (अध्यक्षा)
• डॉ. अमित कुमार – प्रधान वैज्ञानिक, IVRI बरेली
• श्री पंकज सिंह भल्ला – निदेशक, लिटिल स्कॉलर्स एवं अध्यक्ष, मॉडर्न पेन्टाथलॉन गेम्स उत्तराखंड
• श्री भूपेश डुम्का – प्रख्यात चार्टर्ड अकाउंटेंट
• डॉ. नागेंद्र शर्मा – पूर्व क्रीड़ाधिकारी, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल
________________________________________
तीसरे दिन के परिणाम
Cadet Women’s Saber
🥇 गोल्ड – शर्मा तनिष्का (भारतीया विद्या भवन एस.एल. पब्लिक स्कूल, अमृतसर PB)
🥈 सिल्वर – जैन नंदिनी (शिव नादर स्कूल, नोएडा)
🥉 ब्रॉन्ज – राठौर आकांक्षा (सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल, ब्रहमनवाला, देहरादून UK)
🥉 ब्रॉन्ज – खार शरण्या विकास (दिल्ली पब्लिक स्कूल, नवी मुंबई MH)
Sub Junior Men’s Epee
🥇 गोल्ड – कादियान सर्वेश (दुहान पब्लिक स्कूल, जसिया रोहतक HR)
🥈 सिल्वर – दीपांशु (आर्मी स्कूल, भटिंडा कैंटt PB)
🥉 ब्रॉन्ज – पेटकर ओम (रसिकलाल एम. धारीवाल इंटरनेशनल स्कूल, पुणे MR)
🥉 ब्रॉन्ज – सिंह गौरवित (प्रताप सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोनीपत HR)
Sub Junior Team Women’s Saber
🥇 गोल्ड – एपीएस योल कैंटt, हिमाचल प्रदेश
🥈 सिल्वर – डीपीएस रुद्रपुर, उत्तराखंड
🥉 ब्रॉन्ज – कैलाश मानसरोवर स्कूल, तमिलनाडु
🥉 ब्रॉन्ज – आदर्श इंटरनेशनल स्कूल, रायपुर CG
चेयरमैन का संदेश
डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने कहा –
“आज तीसरे दिन खिलाड़ियों ने जो अनुशासन, प्रतिबद्धता और ऊर्जा दिखाई है, वह वास्तव में सराहनीय है। इस चैम्पियनशिप ने यह साबित कर दिया है कि भारत का खेल भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है। मैं सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई देता हूँ और उन खिलाड़ियों की भी प्रशंसा करता हूँ जिन्होंने पूरे समर्पण और खेल भावना से भाग लिया।”
________________________________________
समापन
तीसरे दिन का समापन उत्साह, उमंग और विजय के रंगों के साथ हुआ। यह चैम्पियनशिप केवल प्रतिस्पर्धा का मंच नहीं, बल्कि खेल, संस्कार और भाईचारे का अद्भुत संगम बन चुकी है।
प्रधानाचार्य,
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर परिवार