काशीपुर। मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। कुंडा थाना पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 15.450 किलो गांजा बरामद किया है। एसपी काशीपुर व सीओ के निर्देश पर कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों एवं अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम और तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने कुदईयोवाला तिराहा ओवरब्रिज के पास से सुनील बाली पुत्र बलवंत राय निवासी ग्राम टांडा उज्जैन थाना काशीपुर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 15.450 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी अपने भांजे अंकुर कौशल पुत्र अशोक निवासी बजरिया थाना आलापुरजिला बदायूं उत्तर प्रदेश से गांजा लाकर यहां आसपास क्षेत्र के युवाओं को नशे की दलदल में झोंककर मोटा मुनाफा कमा रहा था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया। पुलिस टीम में सीओ वीर सिंह, कुंडा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, मंडी चौकी प्रभारी एसआई मनोहर चन्द्र, कांस्टेबल नीरज बिष्ट, देवेंद्र सिंह बिष्ट व संजय कुमार थे।