अवैध नशे की रोकथाम को लेकर संगठनों ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

खबरे शेयर करे -

रामनगर। अवैध नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के बैनर तले उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल के माध्यम से मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजा।
नशा नहीं रोजगार दो आयोजन समिति के संयोजक प्रभात ध्यानी की अगुवाई में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी नशा नहीं रोजगार दो, जो नशा करता है वह परिवार का दुश्मन है, जो नशा बेचता है वह समाज का दुश्मन है, जो नशा बिकवाता है वह देश का दुश्मन है, पुलिस प्रशासन होश में आओ ,अवैध नशे पर रोक लगाओ नारेबाजी करते लगे। प्रदर्शनकारी ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र में अवैध नशा चरस, गांजा, अफीम, स्मैक, इंजेक्शन बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही थे।।
उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजें ज्ञापन में नशे पर नियंत्रण एवं रोक लगाने ,नारकोटिक्स एक्ट की भांति आबकारी अधिनियम को कठोर एवं non-bailable बनाने ,नशे के कारोबार को राजस्व वृद्धि एवं रोजगार का माध्यम ना बनाने,नशे के कारण अपराधों में एवं दुर्घटनाओं में हो रही वृद्धि , नशे से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी को बचाने, समाज एवं परिवार टूटने से बचाने, लोगों को रोजगार व आर्थिक सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई है। प्रदर्शन एवं ज्ञापन देने वालों में बी एल ध्यानी अध्यक्ष देवभूमि गढ़वाल सभा, डॉक्टर धनेश्वरी घिल्डियाल पूर्व अध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड, मनमोहन अग्रवाल देवभूमि व्यापार मंडल,राज्य आंदोलनकारी सुमित्रा बिष्ट , सुमन जोशी, सभासद तनुज दुर्गापाल, तुलसी छिम्बाल प्रगतिशील महिला केंद्र ,रवि पछास, जी एस बिष्ट , यशपाल सिंह ,अरुण पोखरियाल ,गणेश पंत, श्याम सिंह नेगी, कांग्रेस की सतेश्वरी रावत, बीना रावत, गुड्डी देवी, प्रभात ध्यानी आदि थे।


खबरे शेयर करे -

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *