



रूद्रपुर के सीर गोटिया में रज़ा टेक्निकल एण्ड एजूकेशनल सोसायटी ऑफ इण्डिया की ओर से एक भव्य ईद मिलन एवं सद्भावना समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप ने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर युगल किशोर पन्त जी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मज़हर नईम नवाब ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी रूद्रपुर प्रत्यूष जी. एस.पी. काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह ने शिरकत की।
समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर युगल किशोर पन्त कहा कि जिस तरह यह देश अनेकता में एकता की मिसाल है उसी तरह हमारा जनपद ऊधम सिंह नगर भी आपसी भाईचारे एवं एकता की मिसाल जहां सभी धर्मों के लोग बिना किसी मतभेद के आपसी भाईचारे और एकता से रहते है। पन्त ने समारोह में उपस्थित सभी धर्मों एवं समुदाय के लोगो का ईद मिलन एवं सद्भवना समारोह की मुबारकबाद पेश की।
समारोह के आयोजक पूर्व अध्यक्ष उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद मौलाना जाहिद रजा रिजवी ने समारोह में उपस्थित विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम के सहयोग से रजा टेक्निकल एण्ड एजूकेशनल सोसायटी ऑफ इण्डिया द्वारा संचालित मुख्यमंत्री हुनर योजना के प्रशिक्षार्थीयो को प्रमाण पत्र भी वितरण किये गये। कार्यक्रम का संचालन सोसायटी के सचिव मुहम्मद फैजान रजा ने किया।
इस कार्यक्रम में श्री गुरुद्वारा प्रबन्ध कमेटी रूद्रपुर के अध्यक्ष श्री जसपाल सिंह श्री मन्जीत सिंह, लक्ष्मी नारायण मन्दिर पांच मन्दिर कमेटी के सचिव श्री महेश बब्बर, क्रिश्चन सोसायटी से श्री मार्क्स पिन्टू, उत्तराखण्ड वक्फ बोर्ड के सदस्य श्री मुनव्वर अली मुस्लिम वेलफेयर सोसायत्री से श्री सैय्यद, आसिफ मियां, वारिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता श्री रामप्रकाश गुप्ता, श्री सिब्ते नबी श्री निजाम अख्तर श्रीमती राशिदा अंसारी, पार्षद सायरा बानो, हाजी वहीद खां, मौलाना वाहिद अली, मौलाना सज्जाद तहसीनी, अय्यूब खान, रती खांन, हाजी खुर्शीद अहमद, सुहेल खान, डा० शाहखान राजशाही इरशाद अंसारी महबूब अली, नाजिन जैदी, तहसीन एडवोकेट, खालिद रजा, सलमान रज़ा मुहम्मद जीशान मुहम्मद अजहर(समी), अदनान, नोमान, ड० सोनू खान, अमित कुमार हिदाया फातिमा, सादिया नाज, शबनम फातिना, नेहा सोफिया, नेहा खांन, साहिबा, अर्शी हुसैन, इशरत जहां आदि मौजूद रहे।


Your perspective on this topic is very interesting. Thanks for the detailed explanation.