काशीपुर के पंत पार्क में बड़ी धूमधाम से मनाई गई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

खबरे शेयर करे -

काशीपुर के पंत पार्क में बड़ी धूमधाम से मनाई गई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती

काशीपुर। भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती यहां पं. गोविंद बल्लभ पंत स्मारक समिति के तत्वावधान में स्टेशन रोड स्थित पंत पार्क में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अत्यंत धूमधाम से मनाई गई। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। वक्ताओं ने उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। श्रृद्धासुमन अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व जस्टिस राजेश टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि पं. गोविंद बल्लभ पंत भारत के दूसरे गृह मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी थे। भारतीय संविधान में हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने और जमींदारी प्रथा को खत्म कराने में उन्होने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उन्होंने हिंदू संहिता विधेयक पारित कराया और हिंदू पुरुषों के लिए एकपत्नीत्व अनिवार्य बना दिया था। उन्होंने हिंदू महिलाओं को तलाक और वंशानुगत संपत्ति के उत्तराधिकार के अधिकार दिए थे। भारत रत्न का सम्मान उनके ही गृह मन्त्रित्व काल में शुरू किया गया था, यही सम्मान उन्हें सन 1947 में उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के गृह मंत्री के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए भारत के तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद द्वारा प्रदान किया गया था। हमें उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, खिलेंद्र चौधरी ,दीपक वाली, संदीप सहगल एडवोकेट ,राम मेहरोत्रा उमेश जोशी एडवोकेट, पूर्व पालिका अध्यक्ष शमसुद्दीन, अलका पाल, इंदूमान ने कहा कि पंत जी के नेतृत्व के कारण अंग्रेज़ काशीपुर को ”गोविन्दगढ़“ कहते थे। सन 1914 में काशीपुर में ‘प्रेमसभा’ की स्थापना उनके प्रयासों से ही हुई थी। सभा का उद्देश्य शिक्षा और साहित्य के प्रति जनता में जागरुकता उत्पन्न करना था, लेकिन ब्रिटिश शासकों ने समझा कि समाज सुधार के नाम पर यहां पर आतंकवादी कार्यों को प्रोत्साहन दिया जाता है। इसका परिणाम यह रहा कि इस सभा को हटाने के अनेक प्रयास किये गये, परन्तु वह सफल नहीं हो पाये थे। इस संस्था का कार्य इतना व्यापक था कि ब्रिटिश स्कूलों ने काशीपुर से अपना बोरिया बिस्तर बांधने में ही खैरियत समझी थी। सन 1914 में उनके प्रयासों से ही ‘उदयराज हिन्दू हाईस्कूल’ की स्थापना हुई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीपुर उप जिलाधिकारी अभय अभय प्रताप सिंह ने कि इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि पं. गोविन्द बल्लभ पंत नैनीताल जिला बोर्ड एवं काशीपुर नगर पालिका के अध्यक्ष भी चुने गये थे। उनके द्वारा काशीपुर में चरखा संघ की विधिवत स्थापना भी की गई थी। गोविंद बल्लभ पंत स्मारक समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्रा ने कहा कि भारत के गृह मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के समय गोविन्द बल्लभ पंत को उनके मुख्यमंत्री और स्वतन्त्रता प्राप्ति संग्राम में योगदान के लिए 26 जनवरी सन 1957 को भारत के सर्वोच्च नागरिक अलंकरण भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। प्रसिद्ध देशभक्त राजनीतिज्ञ और आधुनिक उत्तर प्रदेश के निर्माण की नींव रखने वाले पंडित गोविन्द वल्लभ पंत की स्मृति में विभिन्न स्मारक और संस्थान जिनमें गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान, प्रयागराज उत्तर प्रदेश, गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर उत्तराखण्ड, गोविन्द बल्लभ पन्त अभियान्त्रिकी महाविद्यालय, पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड, गोविन्द बल्लभ पंत सागर सोनभद्र, उत्तर प्रदेश, पण्डित गोविन्द बल्लभ पंत इण्टर कॉलेज काशीपुर आदि स्थापित किए गए हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र सरस्वती ने उपस्थित जनों के साथ ही देश के प्रत्येक नागरिक से आह्वान किया कि पं. गोविंद बल्लभ पंत के पदचिन्हों पर चलने कि संकल्प लें। कार्यक्रम की सफलता से गदगद पं. गोविंद बल्लभ पंत स्मारक समिति के संयोजक दिलीप मेहरोत्रा एवं महामंत्री गौतम मेहरोत्रा ने अतिथिगण का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के उपरांत मिष्ठान वितरण कर किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पीसीओ अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ,के एस रावत, पुर्व पालिका अध्यक्ष शमसुद्दीन, अरुण चौहान, उमेश जोशी एडवोकेट अलका पाल संतोष मेहरोत्रा ,इन्दुमान, राजू छीना, डॉक्टर एम राहुल, दीपक वाली, अभिषेक गोयल ,महेंद्र बेदी, खिलेंद्र चौधरी,डा. ईला मेहरोत्रा, डा. हर्षवर्धन सारस्वत, शरद मेहरोत्रा, चक्रेश जैन,केवीआर हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुराग सोलंकी, गुरविंदर सिंह चंडोक, राजकुमार यादव, फिरोज हुसैन,
मनोज अग्रवाल, निश्चित गुड़िया ,लता शर्मा, गुरबख्श सिंह ,जेपी सिंह, नौशाद उस्मानी, शैलेंद्र शर्मा, नवीन अग्रवाल ,अजय महेश्वरी, विजेंद्र चौधरी, जसवीर सिंह, मनोज जोशी एडवोकेट, डॉक्टर सिंह, गिरीश तिवारी ,मुस्तकीम, वेद प्रकाश विद्यार्थी, महेंद्र बेदी ,सादिक मेंबर,संजय कचौरिया, ईश्वर चंद्र गुप्ता, लक्ष्मी गर्ग कार्यक्रम में नगर निगम के समस्त पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण एवं विभिन्न स्कूलों से आए छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन स्वच्छता अभियान को संकल्पित करने का वचन लिया एवं राष्ट्रीय गान गाकर समापन किया गया।


खबरे शेयर करे -