उत्तराखंड में 2 PPS के IPS बनने का रास्ता हुआ साफ, राज्य में प्रमोशन कोटे के रिक्त पदों के ये हैं दावेदार
देहरादून: उत्तराखंड में प्रदेश पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को जल्द भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति होने का मौका मिलने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पत्र मुख्य सचिव और संघ लोक सेवा आयोग को भेज कर उत्तराखंड संवर्ग में भारतीय पुलिस सेवा में पदोन्नति के दो पद खाली होने की जानकारी दी है. खबर है कि इन पदों पर उत्तराखंड गृह विभाग जल्द पदोन्नति की प्रक्रिया को आगे बढ़ने जा रहा है. इसके लिए सीनियरिटी के आधार पर कुछ नाम केंद्र को भेजने की भी तैयारी हो चुकी है.
जानकारी के अनुसार सीनियरिटी के आधार पर प्रदेश पुलिस सेवा में सरिता डोभाल और हरीश वर्मा का नाम सबसे ऊपर है. जबकि परफॉर्मेंस के आधार पर भी उनकी सीनियरिटी को दरकिनार करने की कोई वजह नहीं दिखाई देती है. ऐसे में माना जा रहा है कि इन दो अधिकारियों को पदोन्नति का लाभ मिल सकता है. शासन स्तर पर समय से औपचारिकताओं को पूरा किया गया, तो सितंबर महीने तक दो भारतीय पुलिस सेवा के खाली पदों पर पदोन्नति होने की उम्मीद है.