प्रदेश में रबी फसलों की बुवाई के दौरान DAP खाद की कमी की गंभीर समस्या का समाधान के लिए शुक्ला से मिले लोग
रुद्रपुर /किच्छा प्रदेश में रबी फसलों की बुवाई के दौरान DAP खाद की कमी की गंभीर समस्या का समाधान के लिए उत्तराखंड फर्टिलाइजर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लाल खुराना ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से मुलाकात की, जिसमें उधमसिंहनगर और अन्य जिलों में खाद की कमी की जानकारी दी।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने तत्काल कदम उठाते हुए कृषि मंत्री गणेश जोशी से टेलीफोनिक बातचीत की। बातचीत के दौरान शुक्ला ने मंत्री को बताया कि उधमसिंहनगर जिले में रबी फसलों, जैसे लाही, मटर और गेहूं की बुवाई पहले ही शुरू हो चुकी है, लेकिन अक्टूबर माह में खाद की आपूर्ति नहीं हो सकी है। यह स्थिति किसानों के लिए अत्यंत चिंता का विषय है, क्योंकि रबी फसलों की बुआई का समय बहुत महत्वपूर्ण हो…