भाजपा को माफ नहीं करेगी रम्पुरा की जनताः बेहड़
रम्पुरा में विशाल जनसभा में गरजे बेहड़ और मोहन खेड़ा
रूद्रपुर। पूर्व मंत्री एवं किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के साथ कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने रम्पुरा वार्ड 21 ,22, 23 और 24 में धुंआधार जनसंपर्क कर वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गो और मातृ शक्ति से आशीर्वाद भी लिया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान दुर्गा मंदिर के पास आयोजित विशाल जनसभा में पूर्व मंत्री बेहड़ और कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इससे पूर्व बगवाड़ा में भी बेहड़ ने चुनावी सभा को सम्बोधित किया। बेहड़ ने सभा को सम्बोधित करते हुए तिलकराज बेहड़ ने कहा कि रम्पुरा की जनता को भाजपा ने हमेशा वोट बैंक की तरह इस्तेमला किया है। लेकिन बदले में यहां की जनता को सिफ अपमान मिला है। उन्होंने कहा कि रम्पुरा में मुख्यमंत्री बंटी कोली के निवास पर आकर सांत्वना देने का कार्यक्रम तय करते हैं और रूद्रपुर आने के बावजूद वह रम्पुरा नहीं आये। सीएम के कार्यक्रम के चलते रम्पुरा में भारी फोर्स तैनात कर दी गयी, दिन भर लोग परेशान रहे, दुकानें बंद करवा दी। उसके बाद सीएम रोड शो निकालकर चले गये। सीएम नहीं आ सके लेकिन जो शहर के जो भाजपा के जनप्रतिनिधि हैं उन्होंने भी यहां आना जरूरी नहीं समझा।
पूर्व मंत्री बेहड़ ने कहा कि जनता कई बार भाजपा को चुनावों में इतना वोट दे चुकी है कि अब इनका घमंड सातवें आसमान पर पहुंच चुका है, अब ये लोग गरीबों की परवाह नहीं करते। उन्होंने कहा कि रम्पुरा की जनता को जो अपमान भाजपा ओर मुख्यमंत्री ने किया है उसके लिए यहां की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीबों का दर्द कांग्रेस ही समझ सकती है। भाजपा ने सिर्फ गरीबों को धोखा देने का काम किया हैं। मलिन बस्तियों में आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। नालियां, सड़कें पेयजल जैसी जरूरी सुविधाएं भी भाजपा के मेयर दस साल में मुहैया नहीं करा पाये। भाजपा का विकास बड़ी कालोनियों में सिमटकर रह गये है। बेहड़ ने कहा कि अब भाजपा के अहंकार को तोड़ने का समय आ गया है। जनता इस बार भाजपा की गलत नीतियों का मुंहतोड़ जवाब देगी। उन्होंने रम्पुरा की जनता से आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मेयर बना तो रम्पुरा की जो भी मुख्य समस्याएं हैं उनका समाधान खुद खड़े होकर करायेंगे।
कांग्रेस प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने कहा कि कांग्रस मेयर प्रत्याशी मोहन खेड़ा ने कहा कि जनविरोधी भाजपा का पतन अब निश्चित है। जनता परिवर्तन का मन बनाा चुकी है, शहर के सभी वार्डों में कांग्रेस को भारी समर्थन मिल रहा है, कांग्रस की जीत के साथ रूद्रपुर मे विकास के द्वार खुलेंगे। उन्होंने आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता किन्नू शुक्ला, हरभजन सिंह विर्क, महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा, महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, कांग्रेस नेता संदीप चीमा, सौरभ चिलाना, अनिल शर्मा, राजेश कुमार, देवेन्द्र शाही, योगेश चौहान जयदीप सिंह, संजीव राठौर, गौरव मुल्तानी, मनीष कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।