पीएम मोदी सीएम धामी की पीठ थपथपा गए 

खबरे शेयर करे -

पीएम मोदी ने सीएम की कार्यप्रणाली की तारीफ 

पिथौरागढ़ ।  पीएम मोदी ने अपने दौरे में जहाँ उत्तराखंड को करोड़ो रुपए की सौगात दी वही राज्य को विकास के पथ पर ले जाने के लिये किये जा रहे कार्यों को लेकर सीएम धामी की पीठ भी थपथपाई और सीएम की हौसला अफ़जाई करते हुए साथ रहने का भी वादा किया

 

पीएम मोदी के पिथौरागढ़ और जागेश्वर दौरे में पीएम और सीएम की जुगलबंदी दिखाई दी पीएम मोदी जहा अभिवावक की तरह से सीएम धामी के साथ हर मौके पर खड़े दिखाई दिए वही सीएम धामी भी भी एक शिष्य की भांति मामले की जनकारी मौके पर देते रहे आदि कैलाश ,पार्वती कुंड , जागेश्वर धाम के महत्व की बारे में भी बताया गुंजी में भी आम लोगो से भी पीएम को रूबरू करवाया अन्त में जाते समय पीएम मोदी ने सीएम धामी की पीठ थपथपाई और हमेशा उत्तराखंड के जनमानस के साथ रहने की भी बात कही

एक बार फिर पीएम मोदी के दौरे से जहा राज्य वासियो को विकास कार्यों की सौगात मिली है वही सीएम पुष्कर सिंह धामी का राजनीतिक कद भी बड़ा है


खबरे शेयर करे -