*पुलिस से अभ्रदता करने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार*
काशीपुर। चेकिंग के दौरान हेलमेट बगैर बाइक चला रहे दो युवकों और एक युवती को रोकने पर उन्होंने पुलिसकर्मी से अभद्रता व धक्का-मुक्की कर दी। पुलिस ने एक युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया जबकि, युवती और एक अन्य युवक मौका पाकर फरार हो गये। पुलिस ने तीनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार देर सायं बांसफोड़ान पुलिस चौकी इंचार्ज गणेश दत्त भट्ट पुलिस टीम के साथ मुरादाबाद रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक युवक व एक युवती बिना हेलमेट के बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। कांस्टेबल गोविंद प्रसाद ने उन्हें रुकने का इशारा किया। बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने को लेकर एसआई गणेश दत्त भट्ट ने चालान करने की बात कही। जिस पर वह दोनों पुलिसकर्मियों पर बरस पड़े और वकील का बेटा-बेटी होने की बात कहकर अभद्रता करने लगे। सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में पुलिस ने गौरव पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी अमरोहा को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और सरकारी गाड़ी में उसको ले जाने लगे। जिस पर वहां मौजूद आरोपी के रिश्तेदार खुशाल व स्तुति पुलिस से गौरव को छुड़ाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान खुशाल ने कांस्टेबल गोविंद प्रसाद का गला पकड़कर नाखून लगा दिए। पुलिस ने बांसफोड़ान चैकी इंचार्ज गणेश भट्ट की तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।