-->

पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

पुलिस ने स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

काशीपुर। एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को 34.34 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शुक्रवार की रात एसओजी प्रभारी सुनील सुतेड़ी पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान टीम ने ढकिया-रायपुर रोड पर वाहन चेकिंग शुरू करते हुए एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। तब वह सकपका गया। जिस पर टीम ने उसको दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 34.34 ग्राम स्मैक बरामद हुई।पूछताछ में उसने अपना नाम महेंद्र कुमार पुत्र रामपाल सिंह निवासी ध्याननगर, जसपुर बताया। एसआई सुनील सुतेड़ी ने बताया कि आरोपी अपनी सास के साथ मिलकर स्मैक बेचने का काम करता है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।


खबरे शेयर करे -