



गदरपुर। जिले के कप्तान डॉ. मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में जिलेभर में नशे के विरुद्ध अभियान जारी है। जिसके तहत जिले की एसओजी टीम व एडीटीएफ टीम द्वारा गदरपुर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान बराखेड़ा मदरसे के पास निर्माणाधीन हाईवे गदरपुर में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मुख्तर अली पुत्र अख्तर अली निवासी मोतीपुर गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर बताया। जिसके कब्जे से 2 अदद मोबाइल फोन व एक थैले में 30 Buprenorphine • Injection IP BUPINE (2ml), 80 इन्जेक्शन Diazepam Injection IP Dizelab (2ml), 55 Pheniramine maleate Injection IP Avil (10ml) कुल 165 प्रतिबन्धित नशीले इंजेक्शन व बिक्री के 700/- रुपये नगद, व एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुए। अभियुक्त मुख्तर अली उपरोक्त ने पूछताछ में डांगरपुर गदरपुर में शिफा क्लीनिक के नाम से क्लीनिक खोलना तथा उक्त अवैध नशीले इंजेक्शन नावेद निवासी नरपतनगर स्वार रामपुर से 3 हजार रुपये प्रति पेटी के हिसाब से खरीदने तथा आगे 5 हजार रुपये पेटी के हिसाब से बेचने व फुटकर में 300/- रुपये प्रति सैट के हिसाब से गदरपुर क्षेत्र के नशेड़ियों को बेचने की बात कबूली। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मेडिकल एक्ट के तहत अलग से कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से प्रभारी जिला चिकित्साधिकारी जनपद उधमसिंह नगर को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। अभियुक्त मुख्तर अली उपरोक्त वर्ष 2020 में भी इंजेक्शनों की बरामदगी में थाना गदरपुर से ही एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल गया है।