निर्माणाधीन भवन से बाथरूम टोंटी, मिक्चर आदि सेनेटरी का सामान चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

निर्माणाधीन भवन से बाथरूम टोंटी, मिक्चर आदि सेनेटरी का सामान चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

 

काशीपुर। निर्माणाधीन भवन के बाथरूम से टोंटी, मिक्चर आदि सेनेटरी का सामान चोरी करने वाले को पुलिस ने चाकू व चोरी किये गये सामान के साथ गिरफ्तार किया है।

बीती रात कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी, अपर उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बोरा एवं कांस्टेबल गिरीश मठपाल व प्रेम कनवाल गश्त पर थे कि इस दौरान ईदगाह गेट के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक युवक को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस ने चाकू बरामद किया। आरोपी ने अपना नाम मारूफ पुत्र अयूब निवासी हजरत नगर काली बस्ती बताया। सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह स्मैक का नशा करता है तथा नशा की पूर्ति करने के लिए चोरी करता है। उसने बताया कि बीती 29 नवंबर की रात्रि चीमा चौराहा के पास उसने एक निर्माणाधीन मकान की दीवार फांदकर टोंटी, मिक्चर आदि सेनेटरी का सामान चोरी किया था। बरामद सामान का मिलान करने पर पता चला कि उक्त सामान मोहल्ला कटोराताल निवासी रमेश सिंह पुत्र रामकिशन के निर्माणधीन मकान चामुण्डा विहार स्थित से चोरी किया गया था। जिसका मुकदमा कोतवाली पुलिस में दर्ज है। आरोपी पर पूर्व में भी कोतवाली में पांच मुकदमें दर्ज हैं।


खबरे शेयर करे -