काशीपुर। चैती मेले में लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया भंडाफोड़ कर माल समेत दो महिलाओं व एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सोमवार को रामेश्वर पुत्र हुकम सिंह निवासी सुभाष नगर थाना बाजपुर ने थाना आईटीआई में तहरीर देकर बताया कि सोमवार प्रातः 08.30 बजे के करीब मैं अपने परिवार सहित चैती मन्दिर में माता के दर्शनों के लिये लाईन में लगा था, तभी 2-3 महिलाओं एवं लड़कों ने धक्का मुक्की कर मेरी पत्नी के गले से सोने की चैन व लॉकेट छीन लिया। मैंने व मेरी पत्नी ने शोर मचाया तो तभी एक अन्य महिला रंजना कुमारी पत्नी संजीव कुमार ने भी बताया कि उनकी भी सोने की चैन व लॉकेट उन महिलाओं व लड़कों ने छीन लिया है। मन्दिर में भीड़ अधिक होने के कारण ये लोग मौका देखकर भाग गये। तहरीर पर पुलिस ने धारा 392 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया।
पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज सुबह संडे मार्केट चौराहा जसपुर खुर्द के पास दो महिलाओं व एक पुरुष को पकड़ लिया। पकड़ी गयी महिलाओं में एक ने अपना नाम पूजा पत्नी राजकुमार निवासी गांधी मौहल्ला थाना धनौरा जनपद बिजनौर बताया, जबकि दूसरी ने अपना नाम रीता पत्नी सोनू निवासी तेवड़ी मोहल्ला हल्दौर जनपद बिजनौर बताया। वहीं, पुरुष ने अपना नाम आकिब पुत्र सईद अहमद निवासी मोहल्ला बांसफोड़ान काशीपुर बताया ।
बरामद माल के बारे में पूछने पर महिलाओं ने बताया कि यह चैती मन्दिर में लाईन में लगे लोगों से धक्का मुक्की कर छीने गए थे। इसमें आकिब ने हमारी मदद की थी इसलिये हमने लॉकेट आकिब को दे दिये थे। उक्त अभियोग में धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गयी है।